U.P और बिहार जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने शुरू किया ये काम
पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के वाराणसी मंडल में वाराणसी-इलाहाबाद सिटी रूट पर हरदत्तपुर-कछवा रोड स्टेशन के बीच डबलिंग का काम किया जाना है. इस काम के लिए रेलवे ने 07 और 08 सितम्बर, 2019 को ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. ऐसे में कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं.
वाराणसी-इलाहाबाद सिटी रूट पर रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें प्रभावित (फाइल फोटो)
वाराणसी-इलाहाबाद सिटी रूट पर रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें प्रभावित (फाइल फोटो)
पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के वाराणसी मंडल में वाराणसी-इलाहाबाद सिटी रूट पर हरदत्तपुर-कछवा रोड स्टेशन के बीच डबलिंग का काम किया जाना है. इस काम के लिए रेलवे ने 07 और 08 सितम्बर, 2019 को ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. ऐसे में कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- ट्रेन संख्या 55126/55127/55128/55129 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी ट्रेनें 24 अगस्त से 08 सितम्बर, 2019 तक कैंसिल रहेगी.
- 07 सितम्बर, 2019 को मंडुवाडीह से चलने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 08 सितम्बर, 2019 को जबलपुर से चलने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों का रूट बदला
- 07 सितम्बर, 2019 को उधना से चलने वाली 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस अपने रूट की बजाए परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी.
- 08 सितम्बर, 2019 को दानापुर से चलने वाली 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस अपने रूट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन - इलाहाबाद छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी.
- 06 और 07 सितम्बर,2019 को सिकन्दराबाद से चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने रूट की बजाए बदले हुए रूट से चलेगी. इस ट्रेन को इलाहाबाद छिवकी-दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन के रास्ते चलाया जाएगा.
- 07 और 08 सितम्बर,2019 को दानापुर से चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने रूट की बजाए बदले हुए रूट से चेलगी. इस ट्रेन को दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन से इलाहाबाद छिवकी होते हुए चलाया जाएगा.
- 06 और 07 सितम्बर, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस बदले हुए रूट इलाहाबाद-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
- 07 और 08 सितम्बर, 2019 को सीतामढ़ी से चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बदले हुए रूट औंड़िहार-जौनपुर-जंघई-इलाहाबाद के रास्ते चलाई जायेगी.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Sep 07, 2019
06:11 PM IST
06:11 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़