UP-बिहार के पैसेंजर्स की हो गई मौज, जून तक मिलेगा आसानी से कंफर्म टिकट, रेलवे ने जारी किया 156 ट्रेनों का शेड्यूल
Summer Special Trains: होली के त्योहार के बाद घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी है. सेंट्रल रेलवे ने यूपी-बिहार से सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए 156 समर स्पेशल ट्रेनों का एलान कर दिया है.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
Summer Special Trains: होली के त्योहार के बाद घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने यूपी-बिहार से सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों की सर्विस का विस्तार कर दिया है. इससे पैसेंजर्स को आसानी से ट्रेनों में कंफर्म बर्थ मिल जाएगी और ट्रेनों में भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. सेंट्रल रेलवे बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 156 समर स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. जिसकी डीटेल्स इस प्रकार है.
रेलवे चला है ये समर स्पेशल ट्रेन
एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल (26 ट्रिप)
01053 साप्ताहिक स्पेशल 03.04.2024 से 26.06.2024 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी.
01054 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 04.04.2024 से 27.06.2024 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ये ट्रेन रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, जियोनाथपुर और वाराणसी होते हुए जाएगी. इसमें एक एसी फर्स्ट क्लास, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड सीटिंग चेयर कार, 1 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार होंगे.
एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (52 ट्रिप)
01409 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 01.04.2024 से 29.06.2024 (26 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
01410 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 02.04.2024 से 30.06.2024 (26 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा होते हुए जाएगी. इसमें एक एसी फर्स्ट क्लास, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड सीटिंग चेयर कार, 1 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार होंगे.
एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल (26 ट्रिप)
01043 साप्ताहिक स्पेशल 04.04.2024 से 27.06.2024 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
01044 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए जाएगी. इसमें संरचना: एक एसी फर्स्ट क्लास, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड सीटिंग चेयर कार, 1 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार होंगे.
एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक स्पेशल (26 ट्रिप)
01045 एसी साप्ताहिक स्पेशल 09.04.2024 से 02.07.2024 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
01046 एसी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 10.04.2024 से 03.07.2024 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को 18.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर होते हुए जाएगी. इसमें एक एसी फर्स्ट क्लास, तीन एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टियर, 1 हॉट बुफे कार और 1 जेनरेटर कार होंगे.
एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (26 ट्रिप)
01123 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
01124 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 06.04.2024 से 29.06.2024 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती होते हुए जाएगी. इसमें दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड सीटिंग चेयर कार, 1 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार होंगे.
01:51 PM IST