Special Trains: उधना से बरौनी के बीच 12 फेरे स्पेशल ट्रेनें चला रही है वेस्टर्न रेलवे, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
Indian Railways Special Trains: पैसेंजर्स की मांग को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने उधना और बरौनी जं. के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Indian Railways Special Trains: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेनों से जुड़ी हर छोटी -बड़ी जानकारी का असर आम लोगों पर पड़ता है. आपको बता दें कि पैसेंजर्स की मांग को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने उधना और बरौनी जं. के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है.
वेस्टर्न रेलवे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, "यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना और बरौनी जं. के बीच विशेष किराये पर एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 09037, 23 फरवरी से 29 मार्च, 2024 तक एवं ट्रेन संख्या 09038, 24 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक चलेगी. सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू."
यहां देखिए पूरा शेड्यूल
ट्रेन संख्या 09037/09038 उधना-बरौनी जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (12 फेरे)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ट्रेन संख्या 09037 उधना-बरौनी जं. स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे बरौनी जं. पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 फरवरी से 29मार्च, 2024 तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09038 बरौनी जं.-उधना स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बरौनी जं. से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 24 फरवरी से 30मार्च, 2024 तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी जं., जबलपुर, कटनी जं., सतना, मानिकपुर जं., प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं. और पटना जं. स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
शुरू हो चुकी है बुकिंग
ट्रेन संख्या 09037 की बुकिंग 21 फरवरी, 2024से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in.पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.
02:08 PM IST