Indian Railways: दिवाली-छठ पर घर जाने में नहीं होगी परेशानी, आसानी से मिलेगा कन्फर्म टिकट! रेलवे ने कर ली पूरी तैयारी
Indian Railways Festive Special Trains: रेल मंत्रालय ने बताया कि दिवाली, छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए रेलवे 179 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.
(Source: Twitter)
(Source: Twitter)
Indian Railways Festive Special Trains: फेस्टिव सीजन में लोग अपने परिवार के पास जाकर दिवाली और छठ जैसे त्योहार मनाते हैं. ऐसे में इन त्योहारों के दौरान बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. इस त्योहारी सीजन में रेलवे पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त भीड़ को करने के लिए छठ पूजा तक 179 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. ये 179 जोड़ी ट्रेनें कुल 2269 फेरे लगाएंगे, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान कन्फर्म ट्रेन टिकट मिल सके और वे त्योहारी पर पूरी सुविधा के साथ अपने घर जा पाएंगे.
रेलवे मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस त्योहारी सीजन पर रेलवे 179 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. वहीं दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा आदि रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है
पैसेंजर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान
रेलवे ने बताया कि इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आपातकालीन ड्यूटी पर अधिकारियों को तैनात किया गया है. ट्रेन सेवा के किसी भी प्रकार के व्यवधान को दूर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न वर्गों में तैनात किया जाता है.
किस जोन में चलेंगी कितनी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यात्रियों की सुविधा के लिए किया ये काम
रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा के लिए "मे आई हेल्प यू" बूथ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चालू रखे गए हैं जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कार्मिक और टीटीई की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध हैं. वहीं पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध है.
सुरक्षा एवं सतर्कता विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसी भी तरह के उपद्रव - जैसे सीटों को मोड़ना, ओवर चार्ज करना और दलाली गतिविधि आदि पर नजर रखी जा रही है और कड़ी निगरानी की जा रही है. अंचल मुख्यालय द्वारा प्रतीक्षा कक्षों, विश्राम कक्षों, विशेष रूप से प्लेटफार्मों और सामान्य रूप से स्टेशनों पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
06:38 PM IST