होली पर रेलवे ने पटना के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेन, जल्द बुक करें अपना टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पटना (Patna) से पुणे (Pune) के बीच होली स्पेशल (Holi special 2020) ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से पुणे बीच स्पेशल ट्रेन नंबर 03253 को 05 मार्च से 12 मार्च तक हर गुरुवार को चलाया जाएगा. ये ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी. स्पेशल ट्रेन नंबर 03254 पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को 06 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी. ये ट्रेन भी कुल दो फेरे लगाएगी.
रेलवे ने पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया (फाइल फोटो)