UMID के लिए देश भर में आसान होगा इलाज कराना, रेलवे ने की ये व्यवस्था
रेलवे के सभी कर्मचारी या उनके परिजन देश में कहीं भी यूनिक मेडिकल आइडेंटिटि कार्ड (यू.एम.आई.डी.) के जरिए इलाज करा सकते हैं. इससे पहले पूरे परिवार के लिए एक ही मेडिकल पहचान कार्ड जारी किया जाता था.
UMID के जरिए आसानी से इलाज करा सकेंगे रेलवे कर्मचारी (फोटो- जी बिजनेस)
UMID के जरिए आसानी से इलाज करा सकेंगे रेलवे कर्मचारी (फोटो- जी बिजनेस)
रेलवे के सभी कर्मचारी या उनके परिजन देश में कहीं भी यूनिक मेडिकल आइडेंटिटि कार्ड (यू.एम.आई.डी.) के जरिए इलाज करा सकते हैं. इससे पहले पूरे परिवार के लिए एक ही मेडिकल पहचान कार्ड जारी किया जाता था. जिससे कर्मचारी व उनके परिजनों को मुश्किल का सामना करना पड़ता था. रेलवे के दिल्ली मंडल ने यूनिक मेडिकल आइडेंटिटि कार्ड के डिजिटलाजेशन के संबंध में कर्मचारियों को जानकारी देते के साथ ही इसके लाभ के बारे में भी बताया.
“एम्प्लाई कनेक्ट 2.0” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दिल्ली मंडल ने स्टेट एंट्री रोड, रेलवे क्लब, नई दिल्ली में “एम्प्लाई कनेक्ट 2.0” कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रशासन द्वारा दिए जा रहे विभिन्न कर्मचारी हित संबधी कार्यवाहियों तथा कर्मचारियों द्वारा इन सुविधाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया को यहां दर्शाया गया. मंडल के कर्मचारियों को सर्विस रिकॉर्ड, वार्षिक कार्यनिष्पादन मूल्यांक रिकॉर्ड (APAR), वरिष्ठता क्रम, कर्मचारी बायो डाटा, कर्मचारी हित निधि, शिकायत रजिस्टर आदि के बारे में भी यहां बताया गया साथ ही कर्मचारियों की सुविधा के लिए यहां यू.एम.आई.डी. में रजिस्ट्रेशन के लिए एक हेल्प डेस्क भी लगाया गया. कर्मचारियों के लिए स्थल पर एक स्वास्थ्य जाँच कैंप भी लगाया गया. यू.एम.आई.डी. पर कर्मचारी के डाटा के रजिस्ट्रेशन के संबंध में प्रदर्शन भी किया गया.
रेल कर्मियों के परिजनों को होगी सहूलियत
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए एस. सी. जैन, मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा लांच की गई उमीद डिजिटल मेडिकल कार्ड योजना रेल कर्मियों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने आगे कहा कि इस तनावपूर्ण समय में जबकि रेल कर्मी दूरस्थ स्थानों पर या अपने परिवारों से दूर तैनात होते है, ऐसी स्थिति में चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले सकते है क्योंकि परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक अलग मेडिकल स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आगे भी आयोजित होंगे कार्यक्रम
उन्होंने इस मौके पर कहा कि कर्मचारियों के कल्याण के लिए ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे और आशा व्यक्त की यह कार्यक्रम कर्मचारियों के लिए लाभदायक होंगे. कर्मचारी कनेक्ट 2.0 कर्मचारियों को विभिन्न कर्मचारी व्यक्तिगत सूचना और कल्याण उपायों के डिजिटलाजेशन के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में परिचित कराने का एक प्रयास है.
01:39 PM IST