इस शहर के लोगों को रेलवे का तोहफा, एलिवेटेड ट्रैक पर चलेंगी ट्रेनें, जाम से मिलेगी राहत
भारतीय रेलवे (Indian Railways) हरियाणा के रोहतक में एलिवेटेड ट्रैक बना कर ट्रेनों को जमीन के ऊपर चलाने की योजना पर काम कर रहा है. रोहतक में 5 किलोमीटर रेलवे लाइन को एलिवेटिड बनाया जाएगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के.यादव ने बताया कि इस एलिवेटेड ट्रैक का काम जनवरी 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा.
64वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह एवं रेल प्रदर्शनी का आयोजन अंबाला मंडल में किया गया, कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर रेल राज्य मंत्री सुरेश सी. अंगड़ी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी (फोटो - जी बिज)
64वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह एवं रेल प्रदर्शनी का आयोजन अंबाला मंडल में किया गया, कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर रेल राज्य मंत्री सुरेश सी. अंगड़ी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी (फोटो - जी बिज)