IRCTC ने आगरा के लिए शुरू किया ये टूर पैकेज, जानिए क्या है शुल्क
यदि आप आगरा घूमने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे का उपक्रम IRCTC एक अच्छा टूर पैकेज आपके लिए लाया है् इस टूर का नाम Half Day Agra Tour without Guide-Morning Session रखा गया है.
IRCTC ने आगरा के लिए शुरू किया टूर पैकेज (फाइल फोटो)
IRCTC ने आगरा के लिए शुरू किया टूर पैकेज (फाइल फोटो)
यदि आप आगरा घूमने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे का उपक्रम IRCTC एक अच्छा टूर पैकेज आपके लिए लाया है् इस टूर का नाम Half Day Agra Tour without Guide-Morning Session रखा गया है. इस टूर पैकेज के दौरान ताज महल, लाल किला व फतेहपुर सीकरी दिखाए जाएंगे. इस टूर पैकेज के तहत लोगों को सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक घुमाया जाएगा.
सुबह 09 बजे से शुरू हो जाएगा टूर
इस टूर पैकेज के तहत अपको सुबह 09 बजे आगरा रेलवे कैंट स्टेशन से घूमने के लिए ले जाया जाएगा. शुक्रवार को छोड़ कर हर दिन इस पैकेज के तहत घूमा जा सकता है.
इस पैकेज में आपको तीन टूर मिलेंगे
इस टूर पैकेज में आपको तीन तरह के पैकेज मिलेंगे यदि आप इंडिगो/ डिजायर या इटियॉस गाड़ियों से घूमने जा रहे हैं तो एक गाड़ी में तीन लोग जाएंगे और इसका शुल्क 1800 रुपये होगा. वहीं इनोवा से घूमने जा रहे हैं तो एक गाड़ी में 06 लोग तक होंगे किराया 2150 रुपये होगा. वहीं यदि आप टैम्पे ट्रैवेलर से घूमने जा रहे हैं तो एक गाड़ी में 12 तक यात्री बैठ सकेंगे और किराया 4350 रुपये होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस टूर पैकेज के लिए इन नम्बरों पर करें संपर्क
मोबाइल नम्बर 9794863617, 9794863641
लैंडलाइन नम्बर 0562-2420111
01:10 PM IST