आखिर क्यों पीले रंग में ही लिखे जाते हैं रेलवे स्टेशनों के नाम? वजह जान आप भी कहेंगे- क्या दिमाग लगाया बॉस
Indian Railways Interesting Facts: रेलवे स्टेशनों पर हमेशा आपको स्टेशनों के नाम पीले रंग के बोर्ड पर काले अक्षरों में ही देखने को मिलते हैं. क्या आपको इसके पीछे के कारण पता है?
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railways Interesting Facts: भारतीय रेलवे से हम सभी ने कभी न कभी सफर किया ही होगा. देश में करीब 7 हजार से अधिक रेलवे स्टेशन हैं, जिनसे हर रोज 20 हजार से अधिक ट्रेनें निकलती हैं और रोज करोड़ों लोग इससे सफर करत हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पूरे देश में सभी रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन के नाम पीले बोर्ड पर ही क्यों लिखे जाते हैं? जी हां, अगर आपने कभी गौर किया हो तो रेलवे स्टेशन (Railway Station) के नाम हमेशा पीले साइन बोर्ड पर ही लिखे जाते हैं. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर मौजूद दूसरे निर्देश भी ज्यादातर पीले रंग के बोर्ड पर लिखे जाते हैं. क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है. यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि एक साइंस आधारित कारण भी इसके पीछे काम करता है. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
पीले रंग में ही क्यों होते हैं रेलवे स्टेशन के नाम?
आपको बता दें कि पूरे देश में रेलवे स्टेशन (Railway Station) के नाम पीले रंग से लिखने के पीछे यह कारण है कि पीला रंग दूर से ही आपको आकर्षित कर लेता है. ऐसे में प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ रहे लोको पायलट को यह दूर से दिख जाता है. वहीं दिन और रात दोनों ही समय चमकदार पीला रंग काफी स्पष्ट रूप से दिखता है. जिस कारण ड्राइवर इसे दूर से ही देख लेते हैं और उन्हें ठहरने का सिग्नल मिल जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि पीला रंग आंखों को सुकून भी देता है. जिससे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पीले रंग के साइन बोर्ड आपको थोड़ राहत देते हैं. वहीं यह लोको पायलट को सतर्क रहने की भी चेतावनी देता है. अगर लोको पायलट को प्लेटफॉर्म पर नहीं भी रूकना हो तो प्लेटफॉर्म में घूसने से लेकर निकलने तक हॉर्न बजाकर लोगों को सतर्क करता है.
पीले बोर्ड पर काले रंग से ही क्यों लिखा जाता है नाम?
रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर पीले बोर्ड पर केवल काले रंग से ही स्टेशन के नाम या दूसरे निर्देश लिखे जाते हैं. क्योंकि पीले रंग पर काले रंग के ही अक्षर ही सबसे ज्यादा दूर तक दिखाई देते हैं.
लाल रंग का इस्तेमाल क्यों नहीं?
ऐसे में लोग यह भी पूछ सकते हैं कि जब यह फैक्ट स्थापित है कि लाल रंग सबसे ज्यादा विजिबल है, तो प्लेटफॉर्म पर स्टेशनों (Railway Station) के नाम लाल रंग में क्यों नहीं लिखा जाता है. ऐसे में इस बात का जवाब दिया जा सकता है कि लाल रंग को खतरे का निशान माना जाता है, तो इसलिए इसका इस्तेमाल नहीं होता है.
08:29 PM IST