Exclusive: रेलवे स्टेशन पर खाना पीना हुआ महंगा, तत्काल प्रभाव से लागू हुए नए रेट
अगर आप अक्सर रेल यात्रा करने हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. दरअसल भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने सभी जन आहार केंद्र, रिफ्रेशमेंट रूम स्टेशन के स्टॉल्स जैसी स्ट्रैजिक यूनिटों में खाने - पीने के सामान के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.
रेलवे स्टेशनों पर खाना हुआ महंगा (फाइल फोटो)
रेलवे स्टेशनों पर खाना हुआ महंगा (फाइल फोटो)
अगर आप अक्सर रेल यात्रा करने हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. दरअसल भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने सभी जन आहार केंद्र, रिफ्रेशमेंट रूम स्टेशन के स्टॉल्स जैसी स्ट्रैजिक यूनिटों में खाने - पीने के सामान के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.
खाने में है 10 रुपये का अंतर
रेलवे की ओर से हाल ही में ट्रेनों में भी खाने के रेट बढ़ाने का ऐलान किया गया था. जन आहार केंद्र, रिफ्रेशमेंट रूम स्टेशन के स्टॉल्स पर मिलने वाला खाना ट्रेनों की पैंट्री कार में मिलने वाले खाने की तुलना में 10 रुपये सस्ता होगा. दोनों के दामों में 10 रुपये का अंतर रखा गया है.
स्टेशन पर खाने पीने के नए रेट
TRENDING NOW
ट्रेनों में भी मार्च अंत से महंगा हो जाएगा खाना
इंडियन रेलवे (Indian railway) ने ट्रेन में चाय, नाश्ता और भोजन के रेट बढ़ाने का ऐलान पहले की हर दिया हैं. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने राजधानी (Rajdhani), शताब्दी (Shatabdi) और दुरंतो (Duranto) में चाय, नाश्ता और भोजन महंगा करने का सर्कुलर जारी कर दिया है. नए रेट मेल, एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेनों में भी लागू होंगे. नया रेट चार्ज 28 मार्च 2020 से लागू होंगे.
ट्रेनों में ये होंगे नए रेट
20 रुपए की मिलेगी चाय
सेकंड AC में चाय की प्रस्तावित दर 10 से बढ़ाकर 20 रुपए होगी जबकि स्लीपर क्लास में 15 रुपए की चाय मिलेगी. वहीं भोजन (Meal) का रेट 80 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए कर दिया जाएगा. शाम की ट्रेनों में चाय और महंगी मिलेगी. इसकी कीमत 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये की जाएगी.
15 दिन में अपडेट होगा रेट चार्ज
रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के मुताबिक शताब्दी, दुरंतो और राजधानी के टिकट फेयर सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है. इस काम में 15 दिन का समय लगेगा. लेकिन इसे लागू 120 दिन बाद किया जाएगा.
चाय के साथ स्नेक्स और मिठाई
रेलवे बोर्ड का कहना है कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो में शाम की चाय के साथ स्नैक्स और मिठाई भी दी जाएगी. इसलिए शाम की चाय का रेट 20 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किया जा रहा है.
01:35 PM IST