रेल कर्मचारियों ने कबाड़ से बनाया मेक इन इंडिया का प्रतीक, रेल मंत्री ने की तारीफ
रेलवे के अहमदाबाद मंडल के साबरमती डीजल लोको केयर सेंटर में कर्मचारियों ने पुराने बेकार हो चुके मैटिरियल का इस्तेमाल कर के कई कलाकृतियां तैयार की हैं. इन कर्मचारियों द्वारा स्क्रैप से बनाई गई मेक इन इंडिया के प्रतीक चिह्न की कलाकृति आजकल काफी चर्चा में हैं.
रेल कर्मचारियों ने कबाड़ से तैयार की ये कलाकृति (फाइल फोटो)
रेल कर्मचारियों ने कबाड़ से तैयार की ये कलाकृति (फाइल फोटो)