UP से बिहार जाने वाली इन गाड़ियों में महत्वपूर्ण बदलाव, यात्रियों के लिए जानना है जरूरी
यदि आप रेलगाड़ी से बिहार की ओर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है.
बिहार की ओर जाने वाली इन गाड़ियों में किए गए महत्वपूर्ण बदलाव (फाइल फाेटो)
बिहार की ओर जाने वाली इन गाड़ियों में किए गए महत्वपूर्ण बदलाव (फाइल फाेटो)
यदि आप रेलगाड़ी से बिहार की ओर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. दरअसर रेलवे ने बिहार की ओर जाने वाली दो गाड़ियों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इन बदलावों के बारे में यदि आपको जानकारी होगी तो आपके लिए यात्रा आसान होगी.
जोगबनी एक्सप्रेस इस स्टेशन पर रुकेगी
रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के बीच चलाई जा रही विशेष रेलगाड़ी को यात्रियों की मांग को देखते हुए फॉरबिसगंज रेलवे स्टेशन पर भी अस्थाई तौर पर रोकने का निर्णय लिया है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने पर यह रेलगाड़ी फॉरबिसगंज में सुबह 05.10 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी फॉरबिसगंज में सुबह 09.30 बजे पहुँचेगी. इस रेलगाड़ी को दोनों दिशाओं में 2-2 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है.
मगध एक्सप्रेस के नम्बर में परिवर्तन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस्लामपुर के बीच चलने वाली मगध एक्सप्रेस के नम्बर में रेलवे ने परिवर्तन कर दिया है. अब तक मगध एक्सप्रेस रेलगाड़ीं संख्या 12401/12402 के आधार पर चलती है. अब इस गाड़ी का नम्बर परिवर्तित कर 20801/20802 कर दिया जाएगा. इस्लामपुर-नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस परिवर्तित नम्बर के साथ दिनांक 22.12.2018 से इस्लामपुर से जबकि दिनांक 23.12.2018 से नई दिल्ली से चलेगी.
11:24 AM IST