अब बेफिक्र होकर करे ट्रेन में सफर, किसी हाल में नहीं छूटेगा स्टेशन: कैसे मिलेगी यह सुविधा, कितना लगेगा पैसा
रात में सफर के दौरान अगर आपको कहीं उतरना होता है तो हमेशा डर बना रहता है कि कहीं नींद की वजह से आपका स्टेशन न छूट जाए। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से एक सर्विस शुरु की गई है। जिसमें ट्रेन में ट्रेवल के दौरान आप आराम से सो सकते हैं। इस सुविधा की वजह से आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा ताकि आपका स्टेशन नहीं छूटे.
Indian Railways:रात में सफर के दौरान अगर आपको कहीं उतरना होता है तो हमेशा डर बना रहता है कि कहीं नींद की वजह से आपका स्टेशन न छूट जाए। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से एक सर्विस शुरु की गई है। जिसमें ट्रेन में ट्रेवल के दौरान आप आराम से सो सकते हैं। इस सुविधा की वजह से आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा ताकि आपका स्टेशन नहीं छूटे.
डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म की सुविधा
रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस खास सर्विस का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ (destination alert wake up alarm) है. कई बार रेलवे बोर्ड को लोगों के ट्रेन में सोए रहने की जानकारी मिली है. अक्सर लोगों की रात में ट्रेन छूट जाती है। अब इस समस्या से छुटकारे के लिए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है. रेलवे ने इस सर्विस को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है.इस सर्विस के तहत आपको 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांगनी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कैसे मिलेगी यह सुविधा, कितना लगेगा पैसा
‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ शुरू करने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा. भाषा का चयन करने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा. अब पूछे जाने पर अपना 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करें. इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें. ऐसा करने से आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले वेकअप अलर्ट मिलेगा.
रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी सुविधा
इस सुविधा का फायदा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलने वाली कोई भी उठा सकता है. इसका फायदा यह होगा कि इस सर्विस को लेने पर आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले उठा दिया जाएगा. आपके फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा. ताकि आप अपने लगेज आदि को सही तरीके से व्यवस्थित कर लें और स्टेशन आने पर आराम से उतर सकें.इसके लिए आपको महज 3 रुपये चुकाने होंगे.
रेलवे की तरफ से यात्री सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है. इसके तहत देश के तमाम स्टेशन पर वाई-फाई, एस्केलेटर समेत तमाम सुविधाएं शुरू की गई हैं. यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड अपनी सर्विस में लगातार सुधार कर रहा है.
11:36 AM IST