रेल कर्मचारी 06 जुलाई तक मनाएंगे काला दिवस, देश भर में शुरू हुए प्रदर्शन
रेलवे कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन ने रेलवे में निजीकरण व निगमीकरण के विरोध में 01 से 06 जुलाई के बीच देश भर में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत सोमवार को देश भर में रेल कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे.
रेल कर्मी इन मांगों को ले कर देशभर में करेंगे प्रदर्शन (फाइल फोटो)
रेल कर्मी इन मांगों को ले कर देशभर में करेंगे प्रदर्शन (फाइल फोटो)
रेलवे कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन ने रेलवे में निजीकरण व निगमीकरण के विरोध में 01 से 06 जुलाई के बीच देश भर में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत सोमवार को देश भर में रेल कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे.
सरकार की इस कार्य योजना का हो रहा विरोध
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने अगले 100 दिनों के कामों की एक रूपरेखा तैयार की है. रेल कर्मचारियों के अनुसार इन 100 दिनों की कार्य योजना के जरिए रेलवे के निजीकरण व निगमीकरण का प्रयास किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत रेलवे के कार्यों एवं उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण व निजीकरण के विरोध में नॉदर्न रेलवे मेंस यूनियन की सभी शाखाएं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन के आह्वान पर काला दिवस मनाएंगी.
देश में किया जाएगा आंदोलन
सोमवार को रेल कर्मचारी नई दिल्ली स्थित रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म No1, पर स्टेशन डायरेक्टर के कार्यालय के बाहर सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन व बैठक करेंगे. इस मौके पर सरकार की निजीकरण की नीति के बारे में कर्मियों को बताने के साथ ही उन्हें निजीकरण के विरोध में आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वाहन करेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
06 जुलाई तक मनाया जाएगा काला दिवस
नॉर्दन रेलवे मेन्य यूनियन के दिल्ली मंडल के महामंत्री अनूप शर्मा ने बताया कि सरकार रेलवे में निजीकरण व निगमीकरण को बढ़ाने को ले कर नीतियां बना रहा है. रेल कर्मचारी सरकार की इस नीति का विरोध पूरे देश में करेंगे. 06 जुलाई तक सरकार की इस नीति के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा. यदि सरकार इन नीतियों पर फिर से विचार करने को तैयार नहीं होती है तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
12:14 PM IST