दिल्ली, यूपी और बिहार के यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, होली पर गांव जाने के लिए ट्रेनों में किया गया कन्फर्म सीट का इंतजाम
Indian Railways: होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल लगातार होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने 4 और होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. ये होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार से मुजफ्फपुर, आनंद विहार से सहरसा, आनंद विहार से जयनगर और दिल्ली से बरौनी के बीच चलाई जाएंगी.
दिल्ली, यूपी और बिहार के यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, होली पर गांव जाने के लिए ट्रेनों में किया गया कन्फर्म सीट का इंतजाम (Konkan Railways)
दिल्ली, यूपी और बिहार के यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, होली पर गांव जाने के लिए ट्रेनों में किया गया कन्फर्म सीट का इंतजाम (Konkan Railways)
Indian Railways: होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल लगातार होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने 4 और होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. ये होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार से मुजफ्फपुर, आनंद विहार से सहरसा, आनंद विहार से जयनगर और दिल्ली से बरौनी के बीच चलाई जाएंगी. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा चलाई जाने वाली इन होली स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के लाखों यात्रियों को ट्रेनों में न सिर्फ कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि वे समय पर अपने घर पहुंचकर परिवार के साथ होली का त्योहार भी मना सकेंगे. बताते चलें कि पूर्व मध्य रेलवे ने इससे पहले भी कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर चुका है.
1. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 04048, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 6 और 8 मार्च, 2023 को आनंद विहार से रात 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 04047, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 7 और 9 मार्च, 2023 को मुजफ्फरपुर से रात 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, चंदौसी, मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
2. आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 04412, आनंद विहार-सहरसा विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 2, 6 और 9 मार्च, 2022 को आनंद विहार से 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 04411, सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 3, 7 और 10 मार्च, 2023 को सहरसा से दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दिशा में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
3. आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गाड़ी संख्या- 04060, आनंद विहार-जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 3, 7 और 10 मार्च, 2023 को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 04059, जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 4, 8 और 11 मार्च, 2023 को जयनगर से शाम 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
4. दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 04062, दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 3 और 10 मार्च, 2023 को दिल्ली से सुबह 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन तड़के 02.40 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 04061, बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 4 और 11 मार्च, 2023 को बरौनी से भोर में 04.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दिशा में अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
01:58 PM IST