Indian Railways: क्रिसमस और नए साल पर इस राज्य के पैसेंजर्स को रेलवे का खास तोहफा, चलेंगी 51 स्पेशल ट्रेनें
Indian Railways: क्रिसमस और नए साल के मौक पर केरल जा रहे पैसेंजर्स को राहत देते हुए रेलवे ने 51 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. आइए जानते हैं इसकी पूरी डीटेल्स.
Indian Railways: क्रिसमस और नए साल के जश्न को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में देश के हर हिस्से से भारी मात्रा में लोग केरल की तरफ जाते हैं. केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पुराने चर्चों के लिए जाना जाता है. ऐसे में बहुत से लोग क्रिसमस और नए साल का जश्न केरल में मनाने जाते हैं. भारतीय रेलवे ने इन सभी पैसेंजर्स का ध्यान रखते हुए त्योहारों के मौसम में केरल के लिए कई सारी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. दक्षिण रेलवे (Southern Railways) ने एक बयान में बताया कि इस दौरान केरल के विभिन्न हिस्सों के लिए 20 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा दूसरे जोन से भी केरल के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा.
#ChristmasSpecial and #NewYear Special trains #SouthernRailway pic.twitter.com/7eq125ur3K
— Southern Railway (@GMSRailway) December 20, 2022
क्रिसमस और नए साल पर चलेंगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या - 06046 - एर्नाकुलम से डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल
- गाड़ी संख्या - 06021 - तंबरम से तिरुनेलवेली
- गाड़ी संख्या - 06022 - तिरुनेलवेली से चेन्नई एग्मोर
- गाड़ी संख्या - 06041 - तंबरम से नागरकोली जंक्शन
- गाड़ी संख्या - 06063 - चेन्नई एग्मोर से कोल्लम
- गाड़ी संख्या - 06045 - डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से एर्नाकुलम जंक्शन
- गाड़ी संख्या - 06035 - एर्नाकुलम जंक्शन से वेलनकन्नी
- गाड़ी संख्या - 06064 - कोल्लम से चेन्नई एग्मोर
- गाड़ी संख्या - 06036 - वेलनकन्नी से एर्नाकुलम जंक्शन
- गाड़ी संख्या - 06065 - चेन्नई एग्मोर से कोल्लम
- गाड़ी संख्या - 06068 - एर्नाकुलम जं से तंबरम
- गाड़ी संख्या - 06067 - तंबरम से एर्नाकुलम जंक्शन
- गाड़ी संख्या - 06066 - कोल्लम जंक्शन से चेन्नई एग्मोर
- गाड़ी संख्या - 06061 - चेन्नई एग्मोर से कोल्लम जंक्शन
- गाड़ी संख्या - 06062 - कोल्लम जंक्शन से चेन्नई एग्मोर
- गाड़ी संख्या - 06063 - चेन्नई एग्मोर से कोल्लम जंक्शन
- गाड़ी संख्या - 06035 - एर्नाकुलम जंक्शन से वेलनकन्नी
- गाड़ी संख्या - 06064 - कोल्लम से चेन्नई एग्मोर
- गाड़ी संख्या - 06036 - वेलनकन्नी से एर्नाकुलम जंक्शन
- गाड़ी संख्या - 06068 - एर्नाकुलम जं से तंबरम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन जोन में भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
दक्षिण रेलवे ने अपने सर्कुलर में बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा केरल के लिए कुछ अन्य जोन में भी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इसमें साउथ वेस्टर्न रेलवे से 8, ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 4 और साउथ सेंट्रल रेलवे से 22 ट्रेनें चलाई जाएंगी.
11:12 AM IST