RRB Group D : Railway ने परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियों को ले कर की बड़ी घोषणा
रेलवे की परीक्षाओं में छात्रों की सुविधा के लिए रेलवे ने दानापुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच विशेष ट्रेने चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने परीक्षा की तारीख को देखते हुए फिलहाल इस गाड़ी के फेरे घटाने की घोषणा की है.
रेलवे ने परिक्षा स्पेशल रेलगाड़ियों के फेरे घटाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने परिक्षा स्पेशल रेलगाड़ियों के फेरे घटाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे की परीक्षाओं में छात्रों की सुविधा के लिए रेलवे ने दानापुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच विशेष ट्रेने चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने पहले इन ट्रेनों के 56 फेरे चलाने की घोषणा की थी कि लेकिन रेलवे ने मांग और परिक्षा की तारीख को देखते हुए इस ट्रेन के फेरों में कमी करने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी अब कुल 27 फेरे लगाएगी. आने वाले समय में मांग बढ़ने पर और रेलगाड़ियों को चलाए जाने की घोषणा की जा सकती है.
परीक्षा स्पेशल के फेरों में कमी
रेलवे की नई व्यवस्था के तहत लखनऊ से दानापुर के बीच चलाई जा रही विशेष ट्रेन 29 सितम्बर को छोड़ कर सितम्बर में पूरे महीने और 01 अक्तूबर को चलाने की घोषणा की गई है. वहीं दानापुर से इस गाड़ी को 28 सितम्बर को छोड़ कर 18 से 30 सितम्बर तक पूरे महीने चलाया जाएगा. ये रेलगाड़ी प्रत्येक दिन दानापुर से रात 11.35 बजे चलेगी. वहीं यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 12.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में यह गाड़ी लखनऊ से 10.30 बजे रात चेलगी. वहीं अगले दिन सुबह 9.45 बजे यह गाड़ी दानापुर पहुंचेगी. रेलवे की ओर से पहले इस परीक्षा स्पेशल को 15 अक्तूबर तक के लिए घोषित किया गया था.
रास्ते में इन जगहों पर रुकेगी ये रेलगाड़ी
रेलवे की ओर से चलाई गई इस विशेष अनारक्षिण ट्रेन में कुल 16 डिब्बे लगाए गए हैं. रास्ते में यह ट्रेन आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन, वाराणसी, जौनपुर सिटी व सुलतानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
01:31 PM IST