भीड़भाड़ के बावजूद ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट, रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में की बढ़ोतरी, पढ़ें डिटेल्स
मध्य रेलवे (Central Railway) ने 3 जोड़ी ट्रेन यानी कुल 6 ट्रेनों की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी स्पेशल ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर स्पेशल ट्रेन और पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
भीड़भाड़ के बावजूद ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट, रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में की बढ़ोतरी, पढ़ें डिटेल्स (Southern Railway)
भीड़भाड़ के बावजूद ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट, रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में की बढ़ोतरी, पढ़ें डिटेल्स (Southern Railway)
Indian Railways: जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारी संख्या में लोग ट्रेनों में अपनी-अपनी टिकट बुक कर रहे हैं. लिहाजा, देश के अलग-अलग हिस्सों में सफर करने वाली तमाम ट्रेनों में अभी से वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. हालांकि, भारतीय रेल की कोशिश है कि त्योहारों के समय भीड़भाड़ होने के बावजूद यात्रियों को कन्फर्म सीट मुहैया कराई जाए, ताकि उनका सफर सुविधाजनक होने के साथ-साथ आरामदायक रहे. इसी सिलसिले में मध्य रेलवे (Central Railway) ने 3 जोड़ी ट्रेन यानी कुल 6 ट्रेनों की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी स्पेशल ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर स्पेशल ट्रेन और पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी-साईंनगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन
साईंनगर शिर्डी से ढेहर का बालाजी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09740, साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर, 2022 से 1 जनवरी, 2023 तक (9 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को 07.25 बजे साईंनगर शिर्डी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.10 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ढेहर का बालाजी से साईंनगर शिर्डी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09739, ढेहर का बालाजी से साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर, 2022 से 30 दिसंबर, 2022 तक (9 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को 21.20 बजे ढेहर का बालाजी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी. इस ट्रेन के ठहराव और संरचना में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कानपुर स्पेशल ट्रेन
कानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04151, कानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक (8 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी 15.45 बजे कानपुर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से कानपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04152, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कानपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक (8 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को 17.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 15.25 बजे कानपुर पहुंचेगी.
इस ट्रेन में 1 सेकेंड क्लास एसी, 8 थर्ड क्लास एसी, 8 स्लीपर क्लास, 5 जनरल क्लास और 2 जनरल क्लास कम गार्ड ब्रेक बैन डिब्बे लगाए जाएंगे. इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे स्पेशल ट्रेन
पुणे से विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01921, पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को 15.15 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9.35 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पहुंचेगी.
इसी तरह, विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से पुणे के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01922, विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-पुणे स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को 12.50 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन की संरचना, समय और हॉल्ट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
08:08 PM IST