अगले दो दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, अगर आपने भी टिकट बुक की है तो देख लें ये लिस्ट
भारतीय रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते 08 व 09 जलुाई को कुछ रेलगाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है. ऐसे में अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के बाद ही घर से निकलें.
परिचालन कारणों के चलते रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को रद्द किया (फाइल फोटो)
परिचालन कारणों के चलते रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को रद्द किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते 08 व 09 जलुाई को कुछ रेलगाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है. ऐसे में अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के बाद ही घर से निकलें.
ये रेलगाड़ियां 08 जुलाई को रहेंगी रद्द
रेलवे ने गाड़ी संख्या 13346/13345 सिंगरौली से वाराणसी के बीच लने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 08 जुलाई को रद्द करने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में रद्द की गई है.
रेलवे ने गाड़ी संख्या 23346/23345 शक्तिनगर से चोपन के बीच चलने वाली लिंक इटरसिटी एक्सप्रेस को 08 जुलाई को रद्द करने का निर्णय लिया है. यह रेलेगाड़ी भी दोनों दिशाओं में रद्द की गई है.
09 जुलाई को रद्द की गई ये ट्रेन
रेलवे ने गाड़ी संख्या 23346 शक्तिनगर से चोपन के बीच चलने वाली लिंक इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा को 09 जुलाई को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस रेलगाड़ी को रद्द किए जाने की सूचना यात्रियों को उद्घोषणा के जरिए रेलवे सटेशन पर दी जा रही है.
श्री माता वैष्णों देवी कटरा के लिए ये ट्रेन रद्द रहेगी
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते यशवंतपुर से श्री माता वैष्णों देवी कटरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी को रद्द करने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 06521 यशवंतपुर से श्री माता वैष्णों देवी कटरा के लिए चलाई जा रही साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलगाड़ी को 11 जुलाई को यशवंतपुर से रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं गाड़ी संख्या 06522 श्री माता वैष्णों देवी रेलवे स्टेशन से 08 व 15 जुलाई को रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
02:47 PM IST