ट्रैफिक ब्लॉक के चलते पूर्व की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित, कई रेलगाड़ियां रद्द
रेलवे के लखनऊ मंडल में लखनऊ- प्रतापगढ़ - वाराणसी सेक्शन पर स्थित प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते इस रूट पर 10 अक्टूबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते इस दौरान लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग के काम के चलते रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग के काम के चलते रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे के लखनऊ मंडल में लखनऊ- प्रतापगढ़ - वाराणसी सेक्शन पर स्थित प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते इस रूट पर 10 अक्टूबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते इस दौरान लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
इंटरलॉकिंग के काम के चलते रेलवे ने लखनऊ- प्रतापगढ़ - वाराणसी रूट से गुजरने वाली 05 रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है. इस दौरान वाराणसी जंग्शन से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 07 से 10 अक्टूबर के बीच रद्द किया गया है. वहीं लखनऊ से प्रयाग रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रने भी इस दौरान रद्द रहेगी. वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी 10 अक्टूबर तक के लिए रद्द किया गया है. प्रयाग जंग्शन से फैजाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी 10 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
इन रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया
इंटरलॉकिंग के काम के चलते रेलवे ने पुरी से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस को 09 अक्टूबर तक वाराणसी - जाफराबाद - सुलतानपुर हो कर चलाने का निर्णय लिया है. वहीं इसी रूट से हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली अमृतसर मेल को भी 09 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. वाराणसी से देहरादून रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को वराणसी - जंघई - फाफा मऊ - ऊंचाहार हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
TRENDING NOW
इन गाड़ियों को रोक कर चलाया जाएगा
रेलवे की ओर से राजेंद्रनगर टर्मिनल से जम्मू तवी के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस को 09 अक्टूबर को रास्ते में 30 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं अमृतसर से हावड़ा के बीच चलने वाली मेल ट्रेन को 10 अक्टूबर तक रास्ते में 30 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
05:10 PM IST