दिवाली व छठ के लिए मुम्बई से MP और UP के लिए चलेगी ये विशेष रेलगाड़ी
दिवाली और छठ पूजा की तैयारी में लगे पूर्वात्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंडुवाडीह के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिसका संचलन तीन फेरों के लिए किया जाएगा.
भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर ये विशेष्ज्ञ रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर ये विशेष्ज्ञ रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
दिवाली और छठ पूजा की तैयारी में लगे पूर्वात्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंडुवाडीह के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिसका संचलन तीन फेरों के लिए किया जाएगा. पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने त्योहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01087/01088 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन तीन फेरों में किया जाएगा.
यह है गाड़ी का शिड्यूल
01087 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07, 14, एवं 21 नवंबर प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे चलकर कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन इलाहाबाद से 1.25 बजे तथा ज्ञानपुर से 02.52 बजे छूटकर मंडुवाडीह 04.45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 01088 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8, 15 एवं 22 नवंबर, प्रत्येक गुरुवार को मंडुवाडीह से 6.30 बजे चलकर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 8.20 बजे पहुंचेगी.
इस गाड़ी में हैं कुल 19 कोच
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, साधारण श्रेणी के 2 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे.
TRENDING NOW
10:40 AM IST