वंदे भारत ट्रेन का ये है पूरा शिड्यूल, जानिए किस दिन नहीं चलेगी ये ट्रेन
Train 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. रेलवे ने इस गाड़ी का किराया भी घोषित कर दिया है. आइये जानते हैं कि आम लोग इस रेलगाड़ी में किस टाइमिंग के साथ यात्रा कर सकते हैं.
जानिए वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का पूरा शिड्यूल (फाइल फाेटो)
जानिए वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का पूरा शिड्यूल (फाइल फाेटो)
Train 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. रेलवे ने इस गाड़ी का किराया भी घोषित कर दिया है. आइये जानते हैं कि आम लोग इस रेलगाड़ी में किस टाइमिंग के साथ यात्रा कर सकते हैं.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
Train 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में सिर्फ पांच दिन चलेगी. सोमवार स गुरुवार को इस रेलगाड़ी को नहीं चलाया जाएगा. सप्ताह के बाकी दिनों में यह रेलगाड़ी सुबह 06 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. सुबह लगभग 10.18 बजे यह गाड़ी कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. दो मिनट रुकने के बाद 10.20 पर यह गाड़ी यहां से चल कर 12.23 पर इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां भी दो मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी 12.25 पर यहां से रवाना हो जाएगी और दोपहर 02 बजे यह गाड़ी वाराणसी पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी का ये होगा शिड्यूल
वापसी में यह गाड़ी वाराणसी से दोपहर 03 बजे चलेगी. शाम लगभग 4.35 बजे यह गाड़ी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी 4.37 पर यहां से रवाना हो कर शाम लगभग 6.30 बजे कानपुर पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी शाम 6.32 बजे रवाना हो कर रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
TRENDING NOW
इस ट्रेन में होंगे इतने डिब्बे
इस रेलगाड़ी में दो ड्राइवर कार हैं. एक्जीक्यूटिव चेयरकार वाले दो डिब्बे हैं. चेयरकार श्रेणी के कुल 12 डिब्बे हैं. इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे हैं. रास्ते में यह गाड़ी सिर्फ सिर्फ इलाहाबाद व कानपुर रेलवे स्टेशनों पर ही रुकेगी.
किस रूट पर कितना है किराया
नई दिल्ली से कानपुर
- चेयर कर- 1090 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2105 रुपए
नई दिल्ली से इलाहाबाद
- चेयर कर- 1395 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2750 रुपए
नई दिल्ली से बनारस
- चेयर कर- 1760 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 3310 रुपए
कानपुर से इलाहाबाद
- चेयर कर- 595 रुपए
- एक्सक्यूटिव 1170 रुपए
कानपुर से बनारस
- चेयर कर- 1020 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 1815 रुपए
इलाहाबाद से बनारस
- चेयर कर- 460 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
वाराणसी से लौटते वक्त किस रूट पर कितना होगा किराया
कानपुर - नई दिल्ली
- चेयर कार- 1205 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2210 रुपए
इलाहाबाद - नई दिल्ली
- चेयर कार- 1560 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2995 रुपए
वाराणसी - नई दिल्ली
- चेयर कार- 1700 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 3260 रुपए
इलाहाबाद - कानपुर
- चेयर कार- 645 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 1260 रुपए
बनारस - कानपुर
- चेयर कार- 845 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 1665 रुपए
बनारस - इलाहाबाद
- चेयर कार- 460 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
(ये किराया सभी तरह के शुल्क जोड़ने के बाद है)
10:29 AM IST