खुशखबरी: शताब्दी, तेजस और गतिमान ट्रेनों के किराए में मिलेगी 25 फीसदी छूट, रेलवे ने की ये व्यवस्था
रेल यात्रियों के लिए रेलवे एक बड़ा तोहफा लाया है. रेलवे की शताब्दी, तेजस, गतिमान, डबल डेकर और इंटरसिटी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों को किराए पर 25 फीसदी तक छूट मिलेगी. ये छूट उस दौरान दी जाएगी जब इन ट्रेनों में सीटें खाली रह जाती हैं.
रेलवे की इन प्रीमियम ट्रेनों में मिलेगी किराए पर छूट (फाइल फोटो)
रेलवे की इन प्रीमियम ट्रेनों में मिलेगी किराए पर छूट (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों के लिए रेलवे एक बड़ा तोहफा लाया है. रेलवे की शताब्दी, तेजस, गतिमान, डबल डेकर और इंटरसिटी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों को किराए पर 25 फीसदी तक छूट मिलेगी. ये छूट उस दौरान दी जाएगी जब इन ट्रेनों में सीटें खाली रह जाती हैं.
इस वजह से दी जा रही है छूट
पिछले साल कुछ महीनों में इन ट्रेनों की सीटें अगल - अगल रूटों पर 50 फीसदी से भी कम भर पाई थीं. इसको ध्यान में रेखते हुए रेलवे ने सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर को ये अधिकार दिए हैं कि वो मांग को देखते हुए किराए में 25 फीसदी तक छूट दे सकते हैं.
30 सितम्बर से लागू होगी स्कीम
रेल मंत्रालय ने जोनल रेलवे को आदेश दिए हैं कि वो 30.09.2019 से किराए में छूट की इस स्कीम को लागू करें. साथ ही इस स्कीम को लागू करने के पहले इस बात का रीव्यू किया जाएगा कि पिछले साल किस समय ट्रेनों में चेयरकार या एक्जीक्यूटिव कार क्लास की सीटें काफी संख्या में खाली रहीं. इसी दौरान ये छूट दी जानी है. इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के लिए अगले छह महीने के लिए लागू किया जाएगा.
यात्रियों को पहले से बताया जाएगा
रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि किराए में छूट के बारे में यात्रियों को पहले से बताया जाए. इस व्यवस्था के लिए क्रिस को साफ्टवेयर में बदलाव करने के लिए भी कहा गया है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Edited By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Aug 28, 2019
09:33 AM IST
09:33 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़