चक्रवाती तूफान 'VAYU' को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द कीं, 14 जून तक रहेगी ये व्यवस्था
चक्रवाती तूफान 'वायु' के गुजरात तट के करीब पहुंचने और प्रमुख रूप से वीरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज, गांधीधाम आदि जगहों पर इसका असर होने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रेलवे ने सुरक्षा कारणों से तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इन इलाकों में जाने वाली कई ट्रेनों की सेवाओं को आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है.
रेलवे ने वायु चक्रवात के चलते कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने वायु चक्रवात के चलते कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया (फाइल फोटो)
चक्रवाती तूफान 'वायु' के गुजरात तट के करीब पहुंचने और प्रमुख रूप से वीरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज, गांधीधाम आदि जगहों पर इसका असर होने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रेलवे ने सुरक्षा कारणों से तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द किया
रेलवे की ओर से इन इलाकों की ओर जाने वाली सभी मेल, पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द करने के निर्देश दिए हैं. 12 जून को शाम 06 बजे के बाद इन इलाकों में कोई भी ट्रेन नहीं जाएगी. वहीं यह व्यवस्था 14 जून तक के लिए की गई है.
13 जून की सुबह पहुंचेगा तूफान
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान वायु 13 जून की सुबह लगभग गुजरात के तटीय इलाकों वीरावल और दीव के करीब महुआ और पोरबंदर के बीच टकराएगा. शुरुआत में इसकी गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी जो बढ़ कर 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4. IMP Notice : Please note that in view of expected #VayuCyclone in Gujarat covering Veraval, Okha, Porbandar, Bhavnagar and Bhuj/Gandhidham, all Passenger & M/Exp trains to these stations will be short terminated/cancelled after 18:00 hrs of 12/06/19 to morning of 14/06/19. pic.twitter.com/blsKcreWiV
— Western Railway (@WesternRly) June 12, 2019
सबसे अधिक प्रभावित होंगे ये इलाके
मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक प्रभाव कच्छ व इसके आसपास के इलाकों में होगा. तूफान के चलते बिजली और कम्यूनिकेशन लाइनें टूटने की संभावना है. इसके अलावा देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, जूनागढ़, दीव, सोमनाथ, अमरेली व भावनगर इलाकों में नुकसान हो सकता है.
01:46 PM IST