मुम्बई और गुजरात से त्योहारों में घर जाना हुआ आसान, पूर्व के लिए चलीं ये विशेष गाड़ियां
रेलवे ने दिवाली पर छठ पर घर जाने वालों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुम्बई और गुजरात से इन 3 गाड़ियों को पूर्व की ओर चलाने की घोषणा की है.
मुम्बई व गुजरात से त्योहारों पर घर जाना हुआ आसान (फाइल फोटो)
मुम्बई व गुजरात से त्योहारों पर घर जाना हुआ आसान (फाइल फोटो)
रेलवे ने दिवाली पर छठ पर घर जाने वालों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुम्बई और गुजरात से इन 3 गाड़ियों को पूर्व की ओर चलाने की घोषणा की है. ये गाड़ियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार होते हुए गुजरेंगी.
ये है इन गाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी
मुम्बई से नई दिल्ली के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष एसी एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये गाड़ी 02 नवम्बर को रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना होगी. वहीं बांद्रा टर्मिनस से यह गाड़ी 03 नवम्बर को रात 9.40 बजे चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और वसई रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
गुजरात के गांधी नगर से भागलपुर के लिए विशेष गाड़ी
रेलवे ने मांग को देखते हुए गुजरात के पूर्व की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा की है. रेलवे ने गांधीनगर से एक गाड़ी भागलपुर तक के लिए चलाई है. गांधीनगर से यह गाड़ी 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर के बीच हर शुक्रवार को शाम 5.40 बजे चलेगी. भागलपुर से यह गाड़ी 29 अक्टूबर से 19 नवम्बर के बीच अहमदाबाद, नडियाद, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई मोडोपुर, गंगापुर शहर, हिंडाउन सिटी, बायाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जेएन, कासगंज, फररुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमल जंग्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मेक इन इंडिया के तहत बनी यह ट्रेन 29 अक्टूबर को फैक्ट्री से बाहर आएगी
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जम्मू के लिए विशेष गाड़ी
रेलवे ने मांग को देखते हुए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से जम्मू के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी कुल तीन फेरे लगाएगी. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से यह गाड़ी 02 से 16 नवम्बर के बीच हर शुक्रवार को सुबह 6.45 बजे चलेगी. यह गाड़ी पूरी तरह से एसी है. रास्ते में यह गाड़ी दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा कैंट, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला, लुधियाना, जलंधर कैंट, और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
12:50 PM IST