इस खास मेले के लिए रेलवे चलाएगा 2 स्पेशल ट्रेन, ये है इन ट्रेनों का शिड्यूल
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर्व के मौके पर लगने वाले वाले मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से बढ़नी और गोरखपुर से नौतनवा के बीच 12 जनवरी से मेला स्पेशल पैंसेन्जर ट्रेन चलाने जा रहा है. ये रेलगाड़ियां 6 जनवरी, 2019 तक चलेगी.
इस विशेष मेले के लिए रेलवे ने चलाई दो रेलगाड़ियां (फाइल फोटो)
इस विशेष मेले के लिए रेलवे ने चलाई दो रेलगाड़ियां (फाइल फोटो)
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर्व के मौके पर लगने वाले वाले मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से बढ़नी और गोरखपुर से नौतनवा के बीच 12 जनवरी से मेला स्पेशल पैंसेन्जर ट्रेन चलाने जा रहा है. ये रेलगाड़ियां 6 जनवरी, 2019 तक चलेगी.
ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
यही नहीं, गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा तथा गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर चलने वाली सभी पैंसेंजर ट्रेनों में दो अतिरिक्त साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच 12 से 15 जनवरी तक लगाए जाएंगे. इसके अलावा 15019-15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 15 जनवरी तक नकहा जंगल, मानीराम तथा कैम्पियरगंज स्टेशनों पर 1 मिनट के लिए ठहराव लेगी.
16 जनवरी तक चलेगी विशेष रेलगाड़ी
पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि मकर संक्रांति पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-बढ़नी एवं गोरखपुर-नौतनवा के मध्य मेला स्पेशल सवारी गाड़ी 12 से 16 जनवरी 2019 तक चलाने का निर्णय लिया है. इस फैसले के तहत 12 से 16 जनवरी तक अप मेला विशेष गाड़ी सं. 55095 गोरखपुर से 21.00 बजे चल कर दूसरे दिन 01.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी। 13 से 17 जनवरी तक डाउन मेला स्पेशल गाड़ी सं. 55096 बढ़नी से 02.45 बजे चल कर 06.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हाल्ट स्टेशनों पर एक मिनट के लिए रुकेगी गाड़ी
वहीं 12 से 15 जनवरी तक अप मेला विशेष गाड़ी सं. 55097 नौतनवा से 20.45 बजे चल कर दूसरे दिन 00.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और 13 से 16 जनवरी, 2019 तक डाउन मेला स्पेशल गाड़ी सं. 55098 गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर 05.45 बजे नौतनवा पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि यह दोनों जोड़ी विशेष गाड़ियां अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर 02 मिनट के लिए तथा हाल्ट स्टेशनों पर 01 मिनट के लिए रुकेगी. मेले को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा तथा गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर चलने वाली सभी सवारी गाड़ियों में दो अतिरिक्त साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच 12 से 15 जनवरी तक लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त 15019-15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का 13 से 15 जनवरी तक नकहा जंगल, मानीराम तथा कैम्पियरगंज स्टेशनों पर 1 मिनट का ठहराव रहेगा.
09:32 AM IST