Indian Railways ने टिकटों की बुकिंग भी बंद की, जानिए कब तक नहीं मिलेगा रिजर्वेशन
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों की टिकट बुकिंग को भी 3 मई तक बंद करने का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर (PRS) और अनरिजर्व टिकट बुकिंग (UTS) को भी अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है. सामान्य दिनों में रेलवे यात्रियों को तीन महीने तक एडवांस टिकट बुक करने की सुविधा देता है. लेकिन रेलवे ने फिलहाल टिकट बुकिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
रेलवे ने ट्रेनों में रिजर्वेशन अगले आदेश तक बंद किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने ट्रेनों में रिजर्वेशन अगले आदेश तक बंद किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों की टिकट बुकिंग को भी 3 मई तक बंद करने का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर (PRS) और अनरिजर्व टिकट बुकिंग (UTS) को भी अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है. सामान्य दिनों में रेलवे यात्रियों को तीन महीने तक एडवांस टिकट बुक करने की सुविधा देता है. लेकिन रेलवे ने फिलहाल टिकट बुकिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
रेलवे ने अगले आदेशों तक बंद की टिकटों की बुकिंग
गौरतलब है कि 14 अप्रैल तक किए लॉकडाउन के दौरान रेलवे 15 अप्रैल से अगले तीन महीने तक के लिए टिकटों की बुकिंग कर रहा था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर से 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद रेलवे ने अगले आदेशों तक टिकटों की बुकिंग को बंद करने का ऐलान कर दिया है.
ऑनलाइन भी नहीं हो सकेगी टिकटों की बुकिंग
रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा के जरिए भी एडवांस E tickets बुक नहीं किए जा सकेगा. रेलवे ने ऐलान किया है कि जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक करा रखा था ट्रेन कैंसिल होने पर उनको पूरा रिफंड उनके खाते में भेज दिया जाएगा. वहीं जिन यात्रियों ने काउंटर टिकट बुक करा रखे हैं वो 31 जुलाई तक टिकट कैंसिल करा कर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे ने भी कैंसिल की ट्रेनें
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी अपनी सभी यात्री ट्रेनों की सेवाओं को तीन मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने अपनी सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro Rail),कोंकण रेलवे (Konkan Railways) और सबरबन ट्रेनों (Suburban Trains) की सेवाओं को भी कैंसिल करने का ऐलान किया है.
IRCTC ने भी कैंसिल की अपनी ट्रेनें
रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने अपनी तीनों ट्रेनों को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल करने का फैसला पहले ही ले लिया था. IRCTC फिलहाल नई दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रसे (Tejas Express) और वाराणसी से इंदौर के बीच महाकाल एक्सप्रेस (Mahakal Express) ट्रेनें चलाता है. इन तीनों ट्रेनों को 30 अप्रैल तक कैंसिल कर रखा है.
मिलेगा पूरा रिफंड
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन ले रखा था उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा. यात्रियों ने ई टिकट बुक किया हुआ था IRCTC ने उनसे अपील की है कि वो अपना टिकट कैंसिल न करें नहीं तो उन्हें नुकसान हो सकता है.
02:42 PM IST