Indian Railways: यात्रा में नियम तोड़ने वाले 10.88 लाख के खिलाफ कार्रवाई, रेलवे ने वसूला 74.28 करोड़ रुपये का जुर्माना
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल (Prayagraj Rail Division) ने बताया कि जनवरी में चलाए गए अभियान में कुल 67 हजार यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनसे जुर्माने के रूप में 4.43 करोड़ रुपये की वसूली की गई.
Indian Railways: यात्रा में नियम तोड़ने वाले 10.88 लाख के खिलाफ कार्रवाई, रेलवे ने वसूला 74.28 करोड़ रुपये का जुर्माना (East Central Railway)
Indian Railways: यात्रा में नियम तोड़ने वाले 10.88 लाख के खिलाफ कार्रवाई, रेलवे ने वसूला 74.28 करोड़ रुपये का जुर्माना (East Central Railway)
Indian Railways: भारतीय रेल का उत्तर मध्य रेलवे अपने रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरसंभव कोशिशें कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) का प्रयागराज मंडल अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग, गंदगी फैलाने वाले यात्री, धूम्रपान करने वाले, अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर सख्त अभियान चला रहा है. प्रयागराज रेल मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जनवरी 2023 में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक्ड लगेज, गंदगी फैलाने, मास्क न लगाने और धूम्रपान करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया.
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल (Prayagraj Rail Division) ने बताया कि जनवरी में चलाए गए अभियान में कुल 67 हजार यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनसे जुर्माने के रूप में 4.43 करोड़ रुपये की वसूली की गई.
10.88 लाख यात्रियों से वसूले गए 74.28 करोड़ रुपये का जुर्माना
प्रयागराज मंडल द्वारा शेयर की जानकारी के मुताबिक उन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती 10 महीनों (अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक) में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक्ड लगेज, गंदगी फैलाने और धूम्रपान करने के मामले में 10.88 लाख यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. रेलवे ने इस कार्रवाई में आरोपी यात्रियों से जुर्माने के तौर पर कुल 74.28 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला.
रेलवे ने यात्रियों से की वैलिड टिकट के साथ यात्रा करने की अपील
TRENDING NOW
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने सभी रेल यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए हमेशा वैलिड रेल टिकट के साथ ही यात्रा करें. रेलवे ने इसके साथ ही यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गंदगी न फैलाएं और धूम्रपान न करें.
09:53 PM IST