Indian Railways: यात्रियों के लिए बुरी खबर, 9 अक्टूबर को चलने वाली 34 ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, पढ़ें डिटेल्स
Indian Railways: दहानू रोड यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से दहानू रोड से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड और आंशिक रूप से भी रद्द करने का फैसला लिया गया है.
Indian Railways: यात्रियों के लिए बुरी खबर, 9 अक्टूबर को चलने वाली 34 ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, पढ़ें डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: यात्रियों के लिए बुरी खबर, 9 अक्टूबर को चलने वाली 34 ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, पढ़ें डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: अगर आपकी ट्रेन महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू रोड (Dahanu Road) रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है तो आपको काफी दिक्कतें होने वाली हैं. जी हां, दहानू रोड यार्ड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में सिग्नल गियर को बदलने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से दहानू रोड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके कारण पश्चिम रेलवे (Western Railwsy) द्वारा चलाई जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड और आंशिक रूप से भी रद्द करने का फैसला लिया गया है.
9 अक्टूबर, 2022 को रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. ट्रेन संख्या- 09159, बांद्रा टर्मिनस - वापी मेमू
2. ट्रेन संख्या- 09089 (69143), विरार - संजान पैसेंजर स्पेशल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
3. सुबह 10.03 बजे चलने वाली ट्रेन संख्या- 93015, चर्चगेट - दहानू रोड लोकल
4. ट्रेन संख्या- 09144, वापी - विरार मेमू
5. दोपहर 15.15 बजे चलने वाली ट्रेन संख्या- 93024, दहानू रोड - दादर लोकल
9 अक्टूबर को आंशिक रूप से रद्द और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों की लिस्ट
1. ट्रेन संख्या- 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस और सूरत के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन सूरत से प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन संख्या- 12933, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल और वलसाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वलसाड से प्रस्थान करेगी.
3. ट्रेन संख्या- 22929, दहानू रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दहानू रोड और भिलाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन भिलाड से प्रस्थान करेगी.
4. ट्रेन संख्या- 19417, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल और वापी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वापी से प्रस्थान करेगी.
5. ट्रेन संख्या- 19002, सूरत-विरार एक्सप्रेस को संजान में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन संजान और विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
6. ट्रेन संख्या- 09143, विरार-वलसाड एक्सप्रेस विरार और संजान के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन संजान से प्रस्थान करेगी.
7. ट्रेन संख्या- 09284, दहानू रोड-पनवेल स्पेशल ट्रेन दहानू रोड और वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वनगांव से प्रस्थान करेगी.
8. ट्रेन संख्या- 93001, विरार-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
9. ट्रेन संख्या- 93003, चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को वनगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
10. ट्रेन संख्या- 93005, चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन बोईसर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
11. ट्रेन संख्या- 93007, अंधेरी-दहानू रोड लोकल को वनगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
12. ट्रेन संख्या- 93009, चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को वनगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
13. ट्रेन संख्या- 93011, चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन बोईसर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
14. ट्रेन संख्या- 93013, बोरीवली-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
15. ट्रेन संख्या- 93017, विरार-दहानू रोड लोकल को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन बोईसर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
16. ट्रेन संख्या- 93019, विरार-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
17. ट्रेन संख्या- 93021, विरार-दहानू रोड लोकल को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन बोईसर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
18. ट्रेन संख्या- 93023, विरार-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वानगांव और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
19. जोधपुर से 8 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या- 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को सूरत में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन सूरत और बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
20. ट्रेन संख्या- 12934, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन वलसाड और मुंबई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
21. ट्रेन संख्या- 22930, वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भिलाड में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन भिलाड और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
22. नंदुरबार से 8 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या- 19426, नंदुरबार-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस को वापी में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिएनंदुरबार वापी और मुंबई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
23. सूरत से 8 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या- 19002, सूरत-विरार एक्सप्रेस को संजान में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसलिए ये ट्रेन संजान और विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
24. ट्रेन संख्या- 93004, दहानू रोड - अंधेरी लोकल ट्रेन दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन पालघर और अंधेरी के बीच चलेगी.
25. ट्रेन संख्या- 93006, दहानु रोड-चर्चगेट लोकल ट्रेन दहानू रोड और वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वानगांव और चर्चगेट के बीच चलेगी.
26. ट्रेन संख्या- 93008, दहानू रोड - बोरीवली लोकल दहानू रोड और वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वानगांव और बोरीवली के बीच चलेगी.
27. ट्रेन संख्या- 93010, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड और बोईसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन बोईसर और विरार के बीच चलेगी.
28. ट्रेन संख्या- 93012, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड और वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वानगांव और विरार के बीच चलेगी.
29. ट्रेन संख्या- 93014, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड और वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वानगांव और विरार के बीच चलेगी.
30. ट्रेन संख्या- 93016, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड और बोईसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन बोईसर और विरार के बीच चलेगी.
31. ट्रेन संख्या- 93018, दहानू रोड-चर्चगेट लोकल दहानू रोड और वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वानगांव और चर्चगेट के बीच चलेगी.
32. ट्रेन संख्या- 93020, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड और बोईसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन बोईसर और विरार के बीच चलेगी.
33. ट्रेन संख्या- 93022, दहानू रोड-चर्चगेट लोकल दहानू रोड और वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वानगांव और चर्चगेट के बीच चलेगी.
34. ट्रेन संख्या- 93026, दहानू रोड - विरार लोकल दहानू रोड और वानगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेन वानगांव और विरार के बीच चलेगी.
01:10 PM IST