यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 28 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, आपके स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये गाड़ियां, पढ़ें पूरी डीटेल्स
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) जोन के अधिकार में आने वाले अंबाला रेल डिविजन में राजपुरा-बठिण्डा रेल सेक्शन के बीच छिन्तानवाला और नाभा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इण्टलॉकिंग के काम की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 28 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, आपके स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये गाड़ियां, पढ़ें पूरी डीटेल्स (Indian Railways)
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 28 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, आपके स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये गाड़ियां, पढ़ें पूरी डीटेल्स (Indian Railways)
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) जोन के अधिकार में आने वाले अंबाला रेल डिविजन में राजपुरा-बठिण्डा रेल सेक्शन के बीच छिन्तानवाला और नाभा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इण्टलॉकिंग के काम की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. छिन्तानवाला और नाभा रेलवे स्टेशनों पर हो रहे इस काम की वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने बताया है कि उत्तर रेलवे जोन में हो रहे इस काम की वजह से उनकी भी कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने प्रभावित होने वाली सभी ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है.
कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. अंबाला से श्रीगंगानगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 28 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.
2. श्रीगंगानगर से अंबाला तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस 28 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.
आंशिक रूप से रद्द रहने वाली ट्रेनों
TRENDING NOW
1. श्रीगंगानगर से अंबाला तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस 28 जनवरी तक अंबाला के बजाय बठिण्डा तक ही चलाई जाएगी. ये ट्रेन बठिण्डा से अंबाला तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
2. अंबाला से श्रीगंगानगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 29 जनवरी तक अंबाला के बजाय बठिण्डा स्टेशन से चलाई जाएगी. ये ट्रेन अंबाला और बठिण्डा के बीच आंशिक रूप रद्द रहेगी.
नाभा रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या- 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 27 जनवरी तक नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.
2. गाड़ी संख्या- 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन 27 जनवरी तक नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.
3. गाड़ी संख्या- 14711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर ट्रेन 28 जनवरी तक नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.
4. गाड़ी संख्या- 14712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार ट्रेन 28 जनवरी तक नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.
05:02 PM IST