इन दो शहरों के बीच जल्द चलेगी तेजस एक्सप्रेस, जानिए पूरा शिड्यूल
उत्तर रेलवे ने 01 जुलाई से अपनी ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी करने की घोषणा की है. इस टाइम टेबल में रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चंड़ीगढ़ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच तेजस रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. इन रेलगाड़ियों का पूरा शिड्यूल इस समय सारिणी में दिया गया है.
दिल्ली से इन दो शहरों के लिए चलेगी तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
दिल्ली से इन दो शहरों के लिए चलेगी तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
उत्तर रेलवे ने 01 जुलाई से अपनी ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी करने की घोषणा की है. इस टाइम टेबल में रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चंड़ीगढ़ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच तेजस रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. इन रेलगाड़ियों का पूरा शिड्यूल इस समय सारिणी में दिया गया है.
सप्ताह में छह दिन चलेगी ये रेलगाड़ी
समय सारिणी के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चंड़ीगढ़ के बीच तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी बुधवार को नहीं चलेगी. इस रेलगाड़ी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 9.30 बजे चलाया जाएगा. लगभग 12.25 बजे तक यह रेलगाड़ी चंड़ीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में यह रेलगाड़ी चंड़ीगढ़ से दोपहर 2.35 बजे चलेगी. शाम 5.30 बजे यह रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी.
यह होगा इस ट्रेन का नम्बर
इस रेलगाड़ी में कुल 12 डिब्बे होंगे. इस रेलगाड़ी का मेंटिनेंस दिल्ली में ही किया जाएगा. यह रेलगाड़ी कब से चलाई जाएगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का नम्बर 22425/22426 होगा.
लखनऊ के लिए चलाई जाएगी तेजस एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे की समय सारिणी के अनुसार तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी गुरुवार व रविवार को नहीं चलेगी. लखनऊ जंग्शन से यह रेलगाड़ी सुबह 6.50 बजे चलेगी. दोपहर में यह गाड़ी सुबह 8.05 बजे कानपुर पहुंच जाएगी. यहां से यह गाड़ी सुबह 8.10 बजे चलेगी और 1.35 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वापसी में ये होगा शिड्यूल
वापसी में यह रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.35 बजे चलेगी. वहीं रात 10.30 बजे यह ट्रेन कानपुर पहुंच जाएगी. यहां से दस मिनट रुक कर यह गाड़ी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी और रात 10.05 बजे यह ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी. यह गाड़ी कब से चलेगी यह अभी निर्धारित नहीं किया गया है. ये ट्रेन 12585/12586 नम्बरों से चलाई जाएगी.
04:01 PM IST