रेलवे ने 15 अगस्त तक बंद की ये सुविधा, समय से पहुंचे स्टेशन
अगर आपको कुछ सामान रेलवे में बुक करके कहीं भेजना है तो आपको कुछ इंतजार करना होगा. 15 अगस्त पर सुरक्षा कारणों से रेलवे ने दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग को 12 से 15 अगस्त तक बंद कर दिया गया है.
रेलवे ने सुरक्षा कारणाों से पार्सल सर्विस को 15 अगस्त तक के लिए बंद किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने सुरक्षा कारणाों से पार्सल सर्विस को 15 अगस्त तक के लिए बंद किया (फाइल फोटो)
अगर आपको कुछ सामान रेलवे में बुक करके कहीं भेजना है तो आपको कुछ इंतजार करना होगा. 15 अगस्त पर सुरक्षा कारणों से रेलवे ने दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग को 12 से 15 अगस्त तक बंद कर दिया गया है.
पार्सल मिलने में हो सकती है देरी
जो लोग पहले से पार्सल बुक करा चुके हैं उन्हें डिलीवरी मिलने में भी कुछ ज्यादा समय लग सकता है. क्योंकि फिलहाल ट्रेनों में सामान को लोड भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में डिलीवरी मिलने में देरी होगी.
स्टेशनों पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई
रेलवे ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया है. यहां पर सिक्योरिटी में लगाए गए जवानों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है.
घर से थोड़ा पहले निकलें
अगर अगले कुछ दिनों में आपको ट्रेन से यात्रा करनी हैं तो घर से थोड़ा जल्दी निकलें तो बेहतर होगा. सुरक्षा कारणों से स्टेशन पर यात्रियों के सामान की कड़ी जांच की जा रही है. ऐसे में आपको स्टेशन में दाखिल होने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है. समय से न पहुंचने पर आपकी ट्रेन भी छूट सकती है.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Aug 12, 2019
05:07 PM IST
05:07 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़