Indian Railway: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना, अब नए नंबर के साथ चलेगी आपकी ट्रेन
भारतीय रेल (Indian Railways) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच चलाई जाने वाली सैनिक एक्सप्रेस (Sainik Express) को लेकर एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. अगर आप दिल्ली और जयपुर के बीच सफर करते हैं तो ये आपके लिए बहुत जरूरी खबर है.
Indian Railway: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना, अब नए नंबर के साथ चलेगी आपकी ट्रेन (Ministry of Railways)
Indian Railway: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना, अब नए नंबर के साथ चलेगी आपकी ट्रेन (Ministry of Railways)
भारतीय रेल (Indian Railways) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच चलाई जाने वाली सैनिक एक्सप्रेस (Sainik Express) को लेकर एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. अगर आप दिल्ली और जयपुर के बीच सफर करते हैं तो ये आपके लिए बहुत जरूरी खबर है. दिल्ली से जयपुर (Delhi and Jaipur) तक चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस का नंबर- 14021 है और जयपुर से दिल्ली तक चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस का नंबर- 14022 है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सैनिक एक्सप्रेस दिनांक 6 जनवरी, 2023 से नए नंबर- 19701/19702 के साथ चलाई जाएगी.
यात्रा के दौरान इन रेलवे स्टेशनों पर रुकती है सैनिक एक्सप्रेस
बताते चलें कि दिल्ली और जयपुर के बीच सेवाएं देने वाली सैनिक एक्सप्रेस एक बेहद ही प्रमुख ट्रेन है, जो दिल्ली से चलकर हरियाणा के प्रमुख जगहों से होते हुए जयपुर पहुंचती है. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी जंक्शन, दाहिना जैनबाद, कनिना खास, महेंद्रगढ़, लोहारू जंक्शन, सूरजगढ़, चिरवा, रतन शहर, झुंझुनू, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नवलगढ़, सीकर जंक्शन, पलसाना, रिंगस जंक्शन, गोविंदगढ़ मलिकपुर, चोमुं समोद और ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरती है.
पुरानी दिल्ली से जयपुर के बीच की 402 किलोमीटर की यात्रा के लिए करीब 9 घंटे का समय लेती है और राजधानी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान के छोटे-बडे़ कई इलाकों से होकर गुजरती है. इस ट्रेन में छोटी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है.
इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर चलाई जाएगी ये दो ट्रेनें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अजमेर-पुष्कर-अजमेर और अजमेर-मारवाड जंक्शन-अजमेर स्पेशल ट्रेनों को इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर चलाया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसा गाड़ी संख्या- 09607/09608, अजमेर-पुष्कर-अजमेर स्पेशल ट्रेन का दिनांक 21 सितंबर से इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर संचालन किया जाएगा. इसके अलावा, गाड़ी संख्या- 09615/09616, अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर स्पेशल ट्रेन का अजमेर से 20 सितंबर और मारवाड़ जंक्शन से 21 सितंबर से इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर संचालन किया जाएगा.
01:48 PM IST