कोहरे से ट्रेन हो गई लेट तो परेशान क्यों? स्टेशन पर ही बस 40 रुपये में मिल जाएगा महंगे होटल जैसा कमरा
Indian Railways: सर्दियों में अगर आपकी ट्रेन लेट हो चुकी है, तो ठंड से बचने के लिए आप सिर्फ 40 रुपये में महंगे होटल जैसा कमरा स्टेशन पर बुक कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways: सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में खराब मौसम और कोहरे के कारण कई बार आपकी ट्रेन लेट हो सकती है. हालांकि, रेलवे ने इसे लेकर कई सारी तैयारियां कर रखी है, लेकिन फिर भी अगर आपकी ट्रेन लेट हो जाए, तो सर्द में कांपते हुए आपको प्लेटफॉर्म पर वेट करने की कोई आवश्यकता नहीं है. भारतीय रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए IRCTC की ओर से एक बेहतर और शानदार सुविधा चलाई जाती है. इस सुविधा के तहत यात्रियों को महंगे होटलों जैसे कमरों में कुछ घंटे बिताने का समय मिलता है. IRCTC अपने कस्टमर्स को बेहद मामूली दरों पर ये सुविधा देती है.
बड़े काम की है ये सुविधा
IRCTC की इस सुविधा के जरिए आप प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने की बजाय 20-40 रुपए खर्च करके घंटों आराम कर सकते हैं. भारतीय रेलवे की रिटायरिंग रूम में आपको लग्जरी होटल की तमाम सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास कंफर्म या RAC टिकट होना जरूरी है. ये सुविधा आपको बड़े स्टेशनों पर आसानी से मिल जाएगी.
क्या है IRCTC की ये सुविधा?
बेसिकली इस सुविधा के तहत यात्रियों को रिटायरिंग रूम बुक करने में मदद मिलती है. ये रूम रेलवे स्टेशन पर होते हैं. ये रूम सिंगल, डबल और डॉर्मेट्री टाइप में उपलब्ध होंगे. यहां एसी और नॉन एसी दोनों तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा इन रूम को आप 1 से 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं.
Retiring Room के लिए कितना है चार्ज?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस सुविधा के लिए IRCTC 20 रुपए से 40 रुपए के बीच चार्ज करता है. अगर आप रिटायरिंग रूम बुक करा रहे हैं तो इसका चार्ज 24 घंटे तक 20 रुपए हो सकता है. वहीं अगर डॉर्मेट्री रूम ले रहे हैं तो 24 घंटे तक इसका चार्ज 10 रुपए हो सकता है. इसके अलावा 24 से 48 घंटे के बीच रिटायरिंग रूम की कॉस्ट 40 रुपए और डॉर्मेट्री रूम का किराया 20 रुपए हो सकता है.
कैसे बुक होगी Retiring Room?
- सबसे पहले https://irctctourism.com/ पर जाएं.
- Retiring Room पर क्लिक करें.
- अपना PNR नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद Delux/AC/NonAC का चुनाव करें.
- बुकिंग के ऑप्श पर क्लिक करें और शुल्क का भुगतान करें.
- बुकिंग स्वीकृत होने पर रिटायरिंग रूम का नंबर और लोकेशन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
05:27 PM IST