सावन में कांवड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की ये घोषणा, ये जानकारी है जरूरी
सावन के महीने में काँवड़ियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को हरिद्वार तक विस्तार देने का निर्णय लिया है. सावन के महीने में बड़ी संख्या में कांवड़िये व अन्य लोग गंगा का जल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं.
रेलवे ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों की सेवाओं को हरिद्वार तक के लिए बढ़ाया (फाइल फोटो)
रेलवे ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों की सेवाओं को हरिद्वार तक के लिए बढ़ाया (फाइल फोटो)
सावन के महीने में काँवड़ियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को हरिद्वार तक विस्तार देने का निर्णय लिया है. सावन के महीने में बड़ी संख्या में कांवड़िये व अन्य लोग गंगा का जल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं.
दिल्ली जंग्शन-शामली डीईएमयू को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 17.07.2019 से 31.07.2019 तक 74023 दिल्ली जंग्शन से शामली के बीच चलने वाली डीईएमयू रेलगाड़ी को हरिद्वार तक चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी रात 11.00 बजे शामली पहुँचने के बाद यहां से रात 11.02 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी. रात 01.55 बजे यह ट्रेन हरिद्वार पहुँचेगी. वापसी दिशा में दिनांक 18.07.2019 से 01.08.2019 तक 74022 हरिद्वार-दिल्ली जंग्शन डीईएमयू रेलगाड़ी हरिद्वार से सुबह 02.05 बजे चल करके उसी दिन प्रात: 05.30 बजे शामली पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी शामली से सुबह 05.40 बजे चल करके अपनी आगे की यात्रा पर दिल्ली के लिए रवाना होगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी, रूड़की और ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
TRENDING NOW
दिल्ली जंग्शन-सहारनपुर एमईएमयू को हरिद्वार तक विस्तार
दिनांक 17.07.2019 से 31.07.2019 तक 64557 दिल्ली जंग्शन से सहारनपुर के बीच चलने वाली एमईएमयू रेलगाड़ी को रात 09.50 बजे सहारनपुर पहुँचने के बाद यहां से रात 10.10 बजे रवाना होगी. अगले दिन सुबह 03.15 बजे यह रेलगाड़ी हरिद्वार पहुँचेगी. वापसी दिशा में दिनांक 18.07.2019 से 01.08.2019 तक 64560 हरिद्वार-दिल्ली जंग्शन एमईएमयू हरिद्वार से मध्यरात्रि 00.30 बजे चलेगी. उसी दिन सुबह 03.15 बजे यह ट्रेन सहारनपुर पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी सहारनपुर से सुबह 04.55 बजे चल करके अपनी आगे की यात्रा पर दिल्ली जंग्शन के लिए रवाना होगी.
रायवाला और मोतीचुर स्टेशनों पर इन ट्रेनों को दिया गया स्टॉपेज
14113/14114 अलीगढ़ जंग्शन से देहरादून के बीच चलने वाली अलीगढ़ जंग्शन लिंक एक्सप्रेस, 14310/14309 देहरादून से उज्जैन के बीच चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस, 14318/14317 देहरादून से इंदौर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन, 19566 देहरादून से ओखा के बीच चलने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस और 22660 देहरादून से कोचुवेल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाडियों को रायवाला पर जबकि 12668 देहरादून-मदुरै एक्सप्रेस, 14609/14610 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा- ऋषिकेश-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस और 24888/24887 बाड़मेर/हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस को मोतीचूर स्टेशन पर दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा.
रेलगाड़ियों में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाने का भी निर्णय लिया गया है.
09:19 AM IST