रेलवे ने 10 जुलाई को इस महत्वपूर्ण ट्रेन को किया रद्द, जानिए कैसे लें पूरा रिफंड
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते 10 जुलाई को गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली से चल कर न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस रेलगाड़ी को रद्द किए जाने की सूचना यात्रियों को स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए दी जा रही है. यात्री अपना टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते 10 जुलाई को इस रेलगाड़ी को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते 10 जुलाई को इस रेलगाड़ी को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते 10 जुलाई को गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली से चल कर न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस रेलगाड़ी को रद्द किए जाने की सूचना यात्रियों को स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए दी जा रही है. यात्री अपना टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपने ई टिकट लिया है तो आपको ऑनलाइट टिकट रद्द कराना होगा और यदि आपने काउंटर टिकट लिया है तो कांटर पर जा कर आपको टिकट रद्द कराना होगा.
नई दिल्ली - न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रहेगी रद्द
रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुडी से चल कर नई दिल्ली को जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 09 जुलाई को रद्द कर दिया है. इस रेलगाड़ी का रेक दिल्ली न पहुंच पाने के चलते ही 10 जुलाई को इस रेलगाड़ी को नई दिल्ली से रद्द करना पड़ा.
लखनऊ से गुजरने वाली ये रेलगाड़ियां रहेगी रद्द
रेलवे की ओर से लखनऊ मंडल में 10 जुलाई को सुबह 06 बजे से दोपहर 01 बजे तक ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान लिमिटेड हाइट सबवे बनाने का काम किया जाना है. ये काम दलमऊ और उन्नाव सेक्शन पर होगा. इसके चलते कई रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी. ये है रद्द रहने वाली रेलगाड़ियों की जानकारी.
- रेलवे वे प्रयाग रेलवे स्टेशन से कानपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14101/14102 को 10 जुलाई को रद्द करने का निर्णय लिया है.
- कानपुर से ऊंचाहार होते हुए रायबरेली जाने वाली गाड़ी संख्या 54154 को 09 जुलाई को रद्द किया गया है.
- रायबरेली से कानपुर के बीच चलने वावली पैसेंजर ट्रेन गाड़ी संख्या 54211 दिनांक 10.07.2019 & 11.07.2019 को रद्द रहेगी.
- रायबरेली से ऊंचाहार होते हुए कानपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या 54153 को 10 जुलाई को रद्द किया गया है.
- कानपुर- रायबरेली पैसेंजर ट्रेन गाड़ी संख्या 54212 को 09.07.2019 & 10.07.2019 को रद्द किया गया है.
05:02 PM IST