Indian railway की इस ट्रेन का 1 जुलाई से बदल जाएगा शिड्यूल, इस स्टेशन तक चलेगी ट्रेन
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 54391/54392 अलीगढ़-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर रेलगाड़ी को दिनांक 01.07.2019 से गजरौला तक चलाने का निर्णय लिया है. इससे बड़ी संख्या में लोकल यात्रियों को राहत मिलेगी.
रेलवे ने इस रेलगाड़ी की सेवा को दिया विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत (फाइल फोटो)
रेलवे ने इस रेलगाड़ी की सेवा को दिया विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 54391/54392 अलीगढ़-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर रेलगाड़ी को दिनांक 01.07.2019 से गजरौला तक चलाने का निर्णय लिया है. इससे बड़ी संख्या में लोकल यात्रियों को राहत मिलेगी.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
दिनांक 01.07.2019 से गाड़ी संख्या 54391 अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर रेलगाड़ी अलीगढ़ से प्रात: 04.55 बजे के स्थान पर सुबह 04.45 बजे चलकर उसी दिन सुबह 09.30 बजे की बजाए सुबह 09.20 बजे मुरादाबाद पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से सुबह 09.30 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 11.30 बजे गजरौला पहुँचेगी.
वापसी में ये होगा शिड्यूल
वापसी दिशा में दिनांक 01.07.2019 से 54392 गजरौला-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर रेलगाड़ी गजरौला से दोपहर 02.20 बजे चलकर उसी दिन शाम 04.50 बजे मुरादाबाद पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से सांय 05.00 बजे चलकर उसी दिन रात्रि 10.05 बजे अलीगढ़ जं0 पहुँचेगी.
TRENDING NOW
इस बात कर रहे ध्यान
54391/54392 अलीगढ़-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर रेलगाड़ी को दिनांक 01.07.2019 से गजरौला तक यात्रा विस्तार देने के चलते गाड़ी संख्या 54393/54394 मुरादाबाद-गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर रेलगाड़ी स्थायी रूप से रद्द रहेगी.
10:45 AM IST