घर पर आराम से खेलें होली,एक दो नहीं तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा, नोट कर लें टाइम टेबल
Holi Special Trains Routes and Time Table: रंगों के त्योहार होली हर कोई अपनों के साथ मनाना चाहता है. ऐसे में रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. जानिए ट्रेन के रूट्स और टाइम टेबल.
देशभर में होली की तैयारियां शुरू हो गई है. रंगों के इस उत्सव को हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है. हालांकि, ट्रेनों में कंफर्म सीट अभी भी एक समस्या है. अब रेलवे द्वारा यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी गई है. रेलवे द्वारा एक दो नहीं बल्कि तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इनमें कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा (06181/06182), लालकुआं-राजकोट-लालकआं स्पेशल रेलसेवा (05045/05046) और 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर होली विशेष गाड़ी शामिल है.
Holi Special Trains Routes and Time Table: लाल कुआं-राजकोट स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज
गाड़ी संख्या 05045, लाल कुआं-राजकोट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.03.24 व 31.03.24 को लाल कुआं से दोपहर 01.10 बजे रवाना होकर सोमवार को शाम 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05046, राजकोट-लाल कुआं स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.03.24 व 01.04.24 को (02 ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार रात 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.05 बजे
लाल कुआं पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, बदायूं, सोरों शूकर क्षेत्र, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन,
महेसाना, सुरेन्द्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Holi Special Trains Routes and Time Table: कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोयम्बटूर से गाड़ी संख्या 06181(04 ट्रिप) 14.03.24, 21.03.24, 28.03.24 व 04.04.24 को चलेगी. गुरूवार को 02.30 बजे रवाना होगी. ये शनिवार को 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06182, भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.24, 24.03.24, 31.03.24 व 07.04.24 को (04 ट्रिप) भगत की कोठी से रविवार को 19.30 बजे
रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी.
रेलसेवा मार्ग में तिरूप्पूर, ईरोड जं., सेलम, जोलारपेट्टै, कटपाड़ी जं, रेणिगुंटा, कुडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती जं., डोन, कर्नूलू सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड़, पूर्णा जं. हिंगोली डेक्कन, वांशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनवाल, जालोर, मोकलसर व
समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Holi Special Trains Routes and Time Table: टनकपुर-दौराई-टनकपुर होली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर होली विशेष गाड़ी टनकपुर से 22 मार्च से 29 मार्च तक हर शुक्रवार, सोमवार, बुधवार को रवाना होगी. ट्रेन संख्या 05097 टनकपुर-दौराई टनकपुर से शाम 06.25 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन दौराई अगले दिन दोपहर 01.40 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05098 दौराई-टनकपुर दौराई से 23 मार्च 2024 से 30 मार्च तक शनिवार, मंगलवार, गुरुवार को प्रस्थान करेगी. दौराई से ट्रेन शाम 04.05 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन टनकपुर सुबह 09.35 बजे पहुंचेगी.
रास्ते में दोनों तरफ ये ट्रेन खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चन्दौसी, मुरादाबाद जंक्शन, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौली, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रींगस, फुलेरा, किषनगढ़, अजमेर स्टेशन पर रुकेगी.
08:51 PM IST