रेलवे ने होली पर घर जाने वालों के लिए चलाईं कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में 30 स्पेशल ट्रेनों के 402 फेरे चलाने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा 24 लोकप्रिय रेलगाड़ियों में 36 अतिरिक्त डिब्बे भी लगाये गये हैं.
होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम (फाइल फोटो)
होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में 30 स्पेशल ट्रेनों के 402 फेरे चलाने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा 24 लोकप्रिय रेलगाड़ियों में 36 अतिरिक्त डिब्बे भी लगाये गये हैं.
उत्तर रेलवे ने किए ये इंतजाम
यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए उत्तर रेलवे 16 विशेष रेलगाड़ियों के 130 फेरे लगा रही है वहीं अन्य क्षेत्रीय रेलवे 14 विशेष रेलगाड़ियों के 272 फेरे चला रही हैं. रेलवे ने दिल्ली जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल-पटना, दिल्ली जंक्शन-छपरा, दिल्ली जंक्शन-पुणे, चंडीगढ़-गोरखपुर, मुम्बई-वाराणसी, लखनऊ-कोलकाता, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी, नंगल डैम-लखनऊ, कामाख्या-कटरा, हजरत निजामुद्दीन-पुणे, सहारनपुर-अम्बाला और गाजियाबाद-अलीगढ़ इत्यादि के बीच तथा अन्य प्रमुख स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.
स्टेशनों पर किए गए कई इंतजाम
रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को लाइन लगाकार अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से बिठाया जा रहा है. रेल सुरक्षा बल कर्मचारियों के पर्यवेक्षण में भीड़-भाड़ प्रबंधन किया जा रहा है. रेलयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल के अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है. रेलगाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आपातकालीन डयूटी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. रेलगाड़ियों के आने और जाने को लेकर लगातार एनाउंसमेंट की जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम रेलवे ने चलाई 08 ट्रेनें
होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने 04 मार्च से 08 (Holi Special trains) चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कुल 16 फेरे लगाएंगी. ये ट्रेनें बांद्रा से देश के कई हिस्सों के लिए चलाई गई हैं. उत्तर रेलवे ने भी होली के लिए 16 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें 430 फेरे लगाएंगी, जिससे यात्रियों को होली में सफर के दौरान कोई भी परेशानी न हो. बता दें इससे पहले भी इंडियन रेलवे ने होली पर कई बार यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. रेलवे ने ये ट्रेनें नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अम्बाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई बड़े शहरों में चलाने का ऐलान किया है.
आनंद विहार से कटरा के लिए ट्रेन
आनंद विहार से कटरा जाने वाले यात्रियों को 12 मार्च 2020 तक सोमवार और गुरुवार के दिन ये स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं, वापस आने वाले यात्रियों को ट्रेन संख्या 04402, 3 से 13 मार्च 2020 तक मिलेगी. वापसी आने वाली ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार के दिन कटरा से रवाना होगी. बता दें यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरपुर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
दुर्ग से पटना के लिए ट्रेन
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन गाड़ी संख्या 08295/08296 के तहत चलाई जाएगी.
ये होगा गाड़ी का शिड्यूल
ये गाड़ी संख्या 08295 दुर्ग - पटना होली स्पेशल ट्रेन 08.03.2020 दिन रविवार को दुर्ग से शाम 4.15 बजे चलेगी और सोमवार रात 11.45 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 08296 पटना से दुर्ग के लिए 11.03.2020 को पटना से दोपहर 12.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे ये ट्रेन दुर्ग पहुंचेगी.
06:12 PM IST