गोमती एक्सप्रेस की सेवाएं हुईं बहाल, यात्रियों को मिली बड़ी राहत
दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन बुधवार से शुरू कर दिया गया है. यह गाड़ी कोहरे को ध्यान में रखते हुए लगभग 04 महीने रद्द कर दी गई थी.
गाेमती एक्सप्रेस की सेवाएं हुईं बहाल (फाइल फोटो)
गाेमती एक्सप्रेस की सेवाएं हुईं बहाल (फाइल फोटो)
दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन बुधवार से शुरू कर दिया गया है. यह गाड़ी कोहरे को ध्यान में रखते हुए लगभग 04 महीने रद्द कर दी गई थी. गौरतलब है कि यह रेलगाड़ी छोटी दूरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. यह गाड़ी अपने निर्धारित रूट दिल्ली - हावड़ा रूट पर ही चलाई जाएगी.
यात्रियों ने किया था आंदोलन
गोमती एक्सप्रेस में ज्यादातर डिब्बे सेकेंड क्लास सिटिंग के हैं. ऐसे में इस गाड़ी का प्रयोग बड़ी संख्या में रेलयात्री छोटी दूरी की यात्रा के लिए करते हैं. कई बार दैनिक यात्री इस ट्रेन का प्रयोग अपने काम पर जाने के लिए भी करते हैं. इसके बावजूद काफी समय से इस गाड़ी के रद्द रहने से बड़ी संख्या में रेल यात्रियों ने इस गाड़ी को तुरंत चलाए जाने को ले कर प्रदर्शन किया. बुधवार से इस गाड़ी को चलाए जाने की घोषणा से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
गोमती एक्सप्रेस सुबह लगभग 06 बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन से रवाना हागी. दोपहर लगभग 3.05 बजे यह रेलगाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 12.25 बजे चेलगी और रात लगभग 9.25 बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
रास्ते में इस स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने के बाद गाजियाबाद, खुर्जा, अलीगढ़, टुंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, फफूंद, झंझक, रूरा, पनकी धाम, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में भी यह गाड़ी इन्हीं रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मैहर स्टेशन पर दिया स्टॉपेज
रेलवे ने नवरात्रि में मैहर में लगने वाले नवरात्रि मेले में जाने के लिए यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुवाहाटी के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन को मैहर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. इस स्टेशन पर ट्रेन को दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
लाकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने पर यह गाड़ी मैहर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.26 बजे पहुंचेगी और 1.28 बजे रवाना हो जाएगी. वहीं गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से चलने पर यह रेलगाड़ी रात 11.33 बजे मैहर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और 11.35 बजे रवाना हो जाएगी.
03:50 PM IST