कठुआ स्टेशन से बिना ड्राइवर के भागी मालगाड़ी, मच गया हड़कंप, रेलवे ने बैठाई मामले की जांच
Kathua Railway Station: कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी अचानक से बिना ड्राइवर के चल पड़ी. रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Kathua Railway Station: कठुआ रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन पर स्टेशन पर रूकी हुई एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की तरफ बिना ड्राइवर के भाग गई. डीजल इंजन से चलने वाली मालगाड़ी ने चालकों के बिना जम्मू-कश्मीर के कठुआ से पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव तक 70 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बिना ड्राइवर के भाग रही ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया. जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दिया है.
जम्मू से पंजाब जा रही थी ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह 7:25 से नौ बजे के बीच हुई, लेकिन इस दौरान किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि चिप पत्थरों से लदी 53 बोगी वाली मालगाड़ी जम्मू से पंजाब जा रही थी.
A Freight Train which was at a halt at Kathua Station suddenly started running due to a slope towards Pathankot, without the driver. The train was stopped near Ucchi Bassi in Mukerian Punjab. An inquiry into the matter has been started: Divisional Traffic Manager, Jammu.… pic.twitter.com/ERv122pi4P
— ANI (@ANI) February 25, 2024
बिना लोको पायलट भागी ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि चालक बदलने के लिए ट्रेन को जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर रोका गया था और ऐसा प्रतीत होता है कि यह जम्मू-जालंधर खंड पर ढलान वाली पटरी पर लुढ़कने लगी. अधिकारियों ने कहा कि दोनों चालक 'लोको पायलट' और 'सहायक लोको पायलट' मालगाड़ी में सवार नहीं थे. उन्होंने बताया कि रास्ते में ट्रेन की गति बढ़ती गई और आखिरकार वह पंजाब के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन के पास एक चढ़ाई पर रुक गई.
मामले की जांच शुरू
जम्मू के संभागीय यातायात प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि "घटना का सही पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन पंजाब की ओर जाते समय ढलान पर लुढ़कने लगी थी."
उन्होंने कहा कि ट्रेन 70 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद ऊंची बस्सी के पास चढ़ाई के कारण रुक गई. अधिकारियों ने बताया कि रेत की बोरियों की मदद से ट्रेन को सफलतापूर्वक रोक लिया गया.
02:31 PM IST