Farmers Protest: किसान आंदोलन का ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ रहा असर, इन गाड़ियों को कर दिया गया कैंसिल
Farmer Protest: किसान आंदोलन का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. उत्तर रेलवे ने बताया कि गुरुवार को कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Farmer Protest: किसान आंदोलन के दूसरे भाग का आज तीसरा दिन है. लोकसभा चुनावों के पहले एक बार फिर से कई सारे किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच किया है. किसानों को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली के कई सारे बॉर्डर को सील कर दिया गया है, जिससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को भीषण ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा किसान आंदोलन का असर पंजाब से आने-जाने वाली कई सारी ट्रेनों पर भी पड़ रहा है.
पंजाब के पटियाला में राजपुरा के प्रदर्शनकारी किसान रेल पटरियों पर बैठे हैं और राजपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोक रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा कि किसानों के चल रहे विरोध के कारण उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अंबाला डिवीजन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
ये गाड़ियां हुई प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कैप्टन शशि किरण के अनुसार, किसानों के विरोध के कारण निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित होंगी:
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
- गाड़ी संख्या 04753, बठिंडा-श्री गंगानगर सेवा, 15 फरवरी को कैंसिल.
- गाड़ी संख्या 04756, श्री गंगानगर-बठिंडा सेवा, 15 फरवरी को कैंसिल.
आंशिक रूप से कैंसिल
- गाड़ी संख्या 14736, अम्बाला-श्री गंगानगर सेवा जो 15 फरवरी को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली थी, वह बठिण्डा तक ही चलेगी. ये गाड़ी बठिण्डा और श्री गंगानाग के मध्य बीच कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14735, श्री गंगानगर-अम्बाला सेवा 15 फरवरी को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी, ये गाड़ी श्री गंगानगर व बठिण्डा के बीच कैंसिल रहेगी.
इन गाड़ियों का बदला रूट
TRENDING NOW
गाड़ी संख्या 19612 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस 15 फरवरी 2024 को परिवर्तित मार्ग वाया तरनतारन जं.-ब्यास संचालित की जायेगी.
02:34 PM IST