रेलवे ने इस हैरिटेज ट्रेन की सेवाएं बढ़ाने की घोषणा की, पर्यटन का मजा होगा दो गुना
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में इंदौर के करीब 140 साल पुराने पातालपानी-कालाकुंड ट्रैक पर भारतीय रेलवे ने हाल ही में मीटर गेज पर रेलगाड़ी का परिचालन शुरू किया . यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने प्रति शनिवार व रविवार को हेरिटेज ट्रेन के फेरों में वृद्धि करने की घोषणा की है. रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेल ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी जिसकी शुरुआत 28 जुलाई ,2019 से की जा रही है.
पातालपानी-कालाकुंड ट्रैक पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने प्रति शनिवार व रविवार को हेरिटेज ट्रेन के फेरों में वृद्धि करने की घोषणा की है. (फाइल फोटो)
पातालपानी-कालाकुंड ट्रैक पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने प्रति शनिवार व रविवार को हेरिटेज ट्रेन के फेरों में वृद्धि करने की घोषणा की है. (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में इंदौर के करीब 140 साल पुराने पातालपानी-कालाकुंड ट्रैक पर भारतीय रेलवे ने हाल ही में मीटर गेज पर रेलगाड़ी का परिचालन शुरू किया था. अब तक इस रेलवे ट्रैक को सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को ही चलाया जा रहा था. रेलवे ने हेरिटेज टैक पर कुछ दिन पहले सप्ताह में सातों दिन इस हैरिटेज ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने प्रति शनिवार व रविवार को हेरिटेज ट्रेन के फेरों में वृद्धि करने की घोषणा की है. रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेल ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी जिसकी शुरुआत 28 जुलाई ,2019 से की जा रही है.
रेलगाड़ी में लगाए गए अतिरिक्त कोच
पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की यात्रा के लिए दिन प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती भीड़ एवं उनके उत्साह को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा पर्यटकों को और अधिक सुविधा देने के उद्देश्य से दिनांक 27.07.2019 से हेरिटेज ट्रेन में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके.
बेहद खूबसूरत है ये ट्रैक
यह पश्चिम रेलवे का पहला हेरिटेज रेल खंड है. यह रेलखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. वहीं रास्ते के स्टेशनों को स्थानीय चित्रकारी व स्थानीय कला से सजाया गया है. इस रूट पर चलने वाली हैरिटेज ट्रेन के दो कोचों को बीकानेर वर्कशाप में तैयार किया गया है. यही नहीं इस अनूठी ट्रेन का लोकोमोटिव भी काफी आकर्षक बनाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बारिश में यात्रा हो जाती है आकर्षक
गौरतलब है कि बारिश के मौसम में इस रेलवे टैक पर यात्रा काफी आकर्षक हो जाती है. ऐसे में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रैक पर सातों दिन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को यहां हरी भरी वादियों के साथ ही पहाड़ों के बीच से बहती नदी, पातालपानी का झरना व अन्य खूबसूतर नजारे दिखेंगे. इसके अलावा पर्यटक कालाकुंड स्टेशन पर स्टॉपडेम बनाकर शुरू की गई बोटिंग की व्यवस्था का भी आनंद ले सकेंगे.
जल्द इस रूट पर चलेंगे पारदर्शी कोच
बारिश के मौसम में सफर को और रोमांचक बनाने के लिए रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन को स्टीम इंजिन व पारदर्शी कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया है. जल्द ही पारदर्शी को बनाने के टैंडर जारी कर दिए जाएंगे.
03:19 PM IST