भारतीय रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने से कई ट्रेनें प्रभावित, इनमें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर दो पर वोशेबल एप्रोन का निर्माण कार्य किया जाना है. इसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
वाशेबल एप्रेन के काम के चलते कई रेलगाड़ियों को भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द किया गया (फाइल फोटो)
वाशेबल एप्रेन के काम के चलते कई रेलगाड़ियों को भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द किया गया (फाइल फोटो)
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर दो पर वोशेबल एप्रोन का निर्माण कार्य किया जाना है. इसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चवलते 08 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक कई ट्रेनों को जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी स्टेशन तक ही जायेगी. वहीं कुछ ट्रेनों को भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द किया गया है.
भगत की कोठी व जोधपुर के बीच ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर से बंगलुरू के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 11 अप्रैल से 18 मई तक भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 16508 बंगलुरू से जोधपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 15 मई तक भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12479 सूर्यनगरी एक्सप्रेस दिनांक 10 अप्रैल से मई के बीच भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द रहेगी रहेगी.
- गाड़ी संख्या 74838 पालनपुर - जोधपुर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 19 मई के बीच भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द रहेगी.
अलीगढ़ से गाजियाबाद के बीच काम के चलते प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
अलीगढ़ से गाजियाबाद के बीच मारीपत स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसके चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम तिथि
- 15483 अलीपुरद्वार जंग्शन- दिल्ली 10.04.19, 12.04.19, 13.04.19
- 15484 दिल्ली- अलीपुरद्वार जंग्शन 11.04.19, 13.04.19, 14.04.19
- 12419 लखनऊ- नई दिल्ली 09.04.19 से 14.04.19
- 12817 हटिया -आनंद विहार टमिनल 10.04.19, 12.04.19
- 12818 आनंद विहार टर्मिनल - हटिया 11.04.19, 13.04.19
- 12873 हटिया- आनंद विहार टर्मिनल 11.04.19
- 12874 आनंद विहार टर्मिनल- हटिया 12.04.19
- 12397 गया-नई दिल्ली 13.04.19
- 12398 नई दिल्ली- गया 14.04.19
- 14005 सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनल 13.04.19
- 14006 आनंद विहार टर्मिनल - सीमामढ़ी 14.04.19
- 15707 कटिहार - अमृतसर 12.04.19
- 15708 अमृतसर - कटिहार 14.04.19
- 64112 शकूरबस्ती- दनकौर ईएमयू 11.04.19, 12.04.19, 13.04.19, 14.04.19
- 64107 दनकौर - दिल्ली ईएमयू 11.04.19, 12.04.19, 13.04.19, 14.04.19
- 64152 अलीगढ़- दिल्ली ईएमयू 13.04.19, 14.04.19
- 64583 टुंडला - दिल्ली मेमू 14.04.19
- 64584 दिल्ली - टुंडला मेमू 14.04.19
- 12501 गुवाहाटी - नई दिल्ली 13.04.19
रास्ते में रोक कर चलेंगी ये ट्रेनें
- पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 13 अप्रैल को कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ के बीच 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
- नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 14 अप्रैल को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गाजियाबाद के बीच 1 घंटे रोक कर चलाया जाएगा.
- आनंद विहार टर्मिनल से बिलोचपुरा आगरा के बीच चलने वाली ट्रेन को 14 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से गाजियाबाद के बीच 50 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
05:43 PM IST