Delhi-Meerut RRTS: देश की पहली हाई स्पीड रीजनल ट्रेन के कोच का First Look, जानें कब शुरू होगा सफर
Delhi-Meerut RRTS: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) की निर्धारित समय पर ट्रेन चलाने की पूरी तैयारी है.
Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली देश की पहली रीजनल ट्रेन का पहला कोच गाजियाबाद पहुंच गया है. जल्द ही इस कोच का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) की निर्धारित समय पर ट्रेन चलाने की पूरी तैयारी है. साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रेन का ट्रायल इस साल मई से शुरू हो जाएगा. वहीं, ट्रेन से सफर अगले साल शुरू हो जाएगा. दुहाई डिपो में एक किमी लंबे ट्रायल ट्रैक और 12 रनिंग ट्रैक बिछाने का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है.
ट्रैक का काम अप्रैल तक पूरा होने की संभावना
Delhi Meerut RRTS ट्रेन के कोच का निर्माण गुजरात में हो रहा है. 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर के लिए प्लांट से (NCRTC) को मिलने वाले कुल 40 रेल सेट यानी कुल 210 कोच में से पहले का निर्माण पूरा हो चुका है. ट्रैक का काम अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है. साल 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के लिए ट्रेन शुरू हो जाएगी. इस दौरान 5 स्टेशंस को ट्रेन कवर करेगी.
क्या हैं कोच की खासियत?
- प्लेटफार्म पर स्वचालित दरवाजे होंगे.
- मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट्स और WiFi की सुविधा होगी.
- कोच में कुल 6 स्वचालित गेट होंगे.
- दिव्यांगों के लिए दरवाजों के पास व्हीलचेवर की जगह होगी.
- रैपिड रेल की शुरुआत में कुल 6 कोच होंगे. आगे बढ़ाकर 9 कोच किए जाएंगे.
- महिलाओं के लिए एक कोच आरक्षित होगा.
- इन ट्रेनों में मुंबई लोकल जैसा प्रीमियम क्लास का कोच भी होगा.
- कुल 405+2= 407 सीटें होंगी.
- 1500 यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
NCRTC के CPRO पुनीत वत्स के मुताबिक, रैपिड रेल मेट्रो से 3 गुना रफ्तार से दौड़ेगी. इसमें हवाई जहाज की तरह सिटिंग का इंतजाम किया गया है. रैपिड रेल की अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रतिघंटा बताई गई है. वहीं, औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
कितना होगा किराया?
NCRTC के MD विनय कुमार सिंह के मुताबिक, किराया अभी तय नहीं किया गया है. जल्द इस पर फैसला किया जाएगा. जो भी किराया होगा वो Sustainable होगा. कोच में धूम्रपान की मनाही होगी.
दो तरह के डिब्बे होंगे
1- साधारण कोच
- WiFi होगा
- आरामदायक सीट
- मोबाइल चार्जर
- सामान रखने के लिए रेक
- दिव्यांग की सुविधा के अनुसार डिजाइन
- स्ट्रेचर के लिए भी सुविधा होगी
- डिजिटल स्क्रीन ताकि स्टेशन की जानकारी मिलती रहे
- कोच में पूरे रूट की जानकारी होगी.
2- प्रीमियम कोच
- साधारण कोच वाली सारी सुविधाएं मिलेंगी.
- सीट recliner की होगी.
- कोट टांगने के लिए हुक दिए जाएंगे.
- अखबार, मैग्जीन के लिए जगह होगी.
- लैपटॉप के लिए भी चार्जर होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:01 PM IST