अब व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेज कर अपना पीएनआर जांचें, शुरू की गई ये सुविधा
त्योहारी मौसम में एक तरफ जहां रेलगाड़ियों में वेटिंग टिकट मिलना मुश्किल हो गया है वहीं रेलवे के सर्वर पर दबाव के चलते आपके टिकट की क्या स्थिति है यह जांचने में भी काफी समय लगता है.
अब व्हाट्सएप के जरिए अपने रेल टिकट का पीएनआर जांचें (फाइल फोटो)
अब व्हाट्सएप के जरिए अपने रेल टिकट का पीएनआर जांचें (फाइल फोटो)
त्योहारी मौसम में एक तरफ जहां रेलगाड़ियों में वेटिंग टिकट मिलना मुश्किल हो गया है वहीं रेलवे के सर्वर पर दबाव के चलते आपके टिकट की क्या स्थिति है यह जांचने में भी काफी समय लगता है. लोग गई बार पीएनआर चेक करते हैं वहीं कई बार वेबसाइट पर लोड के चलते पीएनआर जांचने में मुश्किल होती है. फिलहाल अपने पीएनआर की स्थिति जांचने के लिए यात्रियों को भारतीय रेलवे के रिजर्वेशन इंक्वायरी नंबर 139 पर कॉल करनी पड़ती थी या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बार बार टिकट का स्टेटस देखना पड़ता है. लेकिन अब आप अपने व्हाट्सएप के जरिए भी अपना पीएनआर चेक कर सकते हैं.
रेलवे ने किया करार
रेलवे ने हाल ही में ट्रैवल वेबसाइट मेक माय ट्रिप के के साथ समझौता किया है. इसके तहत रेल यात्री पीएनआर, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य जानकारियां अपने स्मार्टफोन पर पर भी प्राप्त कर सकते हैं. यहां तक की आप अपने व्हाट्सएप पर पर भी पीएनआर नम्बर चेक कर सकते हैं.
आइये जानते हैं कि कैसे व्हाट्सएप के जरिए पीएनआर देखा जा सकता है
व्हाट्सएप के जरिए पीएनआर नम्बर जांचने के लिए आपको अपने फोन से मेक माय ट्रिप का नंबर ‘7349389104’ डायल करना होगा. इस नंबर पर अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में एड कर लें. नम्बर सेव करने के बाद अपना व्हाट्सएप खोल कर उसे रिफ्रेश कर लें. मेक माय ट्रिप का कैन्टैक्ट सर्च करें और चैट विंडो खोल कर उसमें अपना पीएनआर और ट्रेन नम्बर डाल कर भेजें. इसके बाद मेक माय ट्रिप की टीम को यह मैसेज मिलते ही वो आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस या आपके पीएनआर का बुकिंग स्टेटस भेज देगी. जब भी आपको अपना पीएनआर स्टेटस चेक करना हो, आप व्हाट्सएप पर मेक माय ट्रिप की टीम को मैसेज भेज दें. ऐसे में जहां आपको आसानी से पीएनआर पता लग जाएगा वहीं इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा.
02:31 PM IST