होली में घर जा रहे यात्रियों को रेलवे की सौगात, हफ्ते में पुणे से बिहार तक चलेगी चार स्पेशल ट्रेन, इस दिन से कर सकेंगे रिजर्वेशन
Holi Special weekly train Pune to Baruni: फागुन का सबसे बड़ा त्योहार यानी होली को बस कुछ ही दिन रह गए हैं. इससे पहले कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. ऐसे में रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाई है. होली के मौके पर मध्य रेलवे पुणे से बिहार के बरौनी तक स्पेशल ट्रेन चला रहा है.
Holi Special Train
Holi Special Train
Holi Special Weekly Train Pune to Baruni time and reservations: होली के त्योहार को बस कुछ ही दिन रह गए हैं. इस साल होली आठ मार्च को मनाई जाने वाली है. त्योहार का मजा परिवार और खास दोस्तों के बीच ही है.स्टूडेंट हो या वर्किंग प्रोफेशनल हर कोई त्योहार के लिए वापस घर जाना चाहता है. इसी कारण ट्रेन में सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. कई ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट है. ऐसे में भारतीय रेलवे हफ्ते में चार सुपरफास्ट ट्रेन चला रहा है ताकि होली तक अतिरिक्त पैसेंजर का लोड कम हो. ताजा अपडेट के मुताबिक मध्य रेलवे महाराष्ट्र के पुणे से बिहार के शहर बरौनी तक होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा दे रहा है.
इस दिन से कर सकेंगे बुकिंग
पुणे से बरौनी तक चलने वाली होली वीकली स्पेशल ट्रेन की संख्या 05280 है. ये पुणे से 11 मार्च 2023 से लेकर 18 मार्च 2023 तक चलेगी. ये ट्रेन पुणे से सुबह पांच बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं, बरौनी से पुणे तक जाने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन की संख्या 05279 है. ये नौ मार्च से 16 मार्च तक चलेगी. ट्रेन बरौनी से दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और पुणे अगले दिन रात 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05280 की बुकिंग 26 फरवरी से सभी PRS सेंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो जाएगी.
इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
पुणे से बरौन जाने वाली ट्रेन अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाद, भुसावल, खंडवा, इटारसी, दौंड कॉर्ड लाइन, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुज्जफ्फरपुर और समस्तीपुर में रुकेगी. ट्रेन में 16 स्लीपर क्लास बोगी है. इसके अलावा आठ जनरल सेकंड क्लास कोच है. इसके अलावा दो गार्ड ब्रेक वैन भी है. बरौन के अलावा पुणे से दानापुर के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन चल रही है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन चार मार्च 2023 को शाम 19.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी. ये छह मार्च को सुबह 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 01124, दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 6 मार्च, 2023 को सुबह 06.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी.
11:14 AM IST