17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट या सख्ती? दिल्ली वाले आज शाम तक बताएंगे अपने दिल की बात
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से दिल्ली के लोगों से 17 मई के बाद लॉकडाउन (Lockdown) में राहत दी जानी चाहिए या नहीं इस पर सुझाव मांगा है. आज बुधवार 13 मई की शाम 5 बजे तक अपने सुझाव (suggestion)सरकार को दे सकते हैं.
आज शाम तक सरकार को लॉकडाउन में राहत पर भेजिए अपनी राय (फाइल फोटो)
आज शाम तक सरकार को लॉकडाउन में राहत पर भेजिए अपनी राय (फाइल फोटो)
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से दिल्ली के लोगों से 17 मई के बाद लॉकडाउन (Lockdown) में राहत दी जानी चाहिए या नहीं इस पर सुझाव मांगा है. इस पर सरकार को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. सरकार को मंगलवार शाम तक लगभग 7 घंटे में 3 लाख लोगों ने Whatsapp करने, 5 हजार लोगों ने मेल करते और 25000 रिकॉडेड मैसेज के जरिए सुझाव भेजे गए हैं. आज बुधवार 13 मई की शाम 5 बजे तक अपने सुझाव (suggestion)सरकार को दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने मांगे हैं सुझाव
दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया कि, प्रधानमंत्री की ओर से 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढिलाई देने को लेकर मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) से 15 मई तक सुझाव मांगे है. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के आम लोगों से राय लेने का फैसला लिया है. दिल्ली के लोग किन-किन क्षेत्रों में कितनी ढिलाई चाहते हैं, इस पर वे 13 मई की शाम 5 बजे तक अपने सुझाव (suggestion)सरकार को दे सकते हैं.
इन नम्बरों या मेल के जरिए दें अपने सुझाव
दिल्ली के लोग फोन नंबर 1031 पर अपने सुझाव रिकॉर्ड करा सकते हैं. वाट्सऐप नंबर (Whatsapp number) 8800007722 पर सुझाव भेज सकते हैं. दिल्ली के लोग delhicm.suggestions@gmail.com पर सुझाव ईमेल (E-mail) कर सकते हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि जनता और विशेषज्ञों से मिले सुझाव का प्रस्ताव बना कर केंद्र सरकार (central government) को भेजा जाएगा.
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री ने राज्यों से पूछा कितनी चाहिए छूट
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन पर चर्चा की. 17 मई के बाद राज्य सरकारें लॉकडाउन में किस तरह की राहत (Relief in lockdown) चाहती हैं इसके बारे में प्रधानमंत्री की ओर से राज्य सरकारों से पूछा गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी राज्य 15 मई तक अपने सुझाव भेज दें ताकि केंद्र सरकार इन सुझावों के आधार पर 17 मई के बाद लॉकडाउन के स्वरूप पर फैसला ले सके.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सरकार ने पूछे ये सवाल
दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगते हुए कहा गया है कि, अभी भी कोरोना फैला हुआ है और लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता है. ऐसे में लॉकडाउन में ढिलाई दी जानी चाहिए? अगर ढिलाई दी जानी चाहिए, तो कितनी दी जानी चाहिए? किस-किस क्षेत्र में ढिलाई दी जानी चाहिए? क्या बसें चालू होनी चाहिए? क्या मेट्रो (Delhi metro) चालू होनी चाहिए? क्या ऑटो और टैक्सी चलने चाहिए? क्या स्कूल और मार्केट खुलने चाहिए? इंडस्ट्रीयल एरिया (Industrial area) खुलना चाहिए. क्या-क्या चीजें खुलनी चाहिए और क्या-क्या चीजें नहीं खुलनी चाहिए?इसके बारे में सरकार को दिल्ली के लोग अपने सुझाव दें. सरकार की ओर से कहा गया कि लोगों को निश्चित रूप से इस दौरान सोशली डिस्टेंसिंग (Socially distancing) का कड़ाई से पालन करना होगा. सबके लिए मास्क पहनना जरूरी होगा. सरकार की ओर से कहा गया एक तरफ, हमें सबसे पहले कोरोना से अपनी सेहत को बचाना है और दूसरी तरफ, अर्थव्यवस्था (Economy) की भी सेहत बना कर रखनी है.सरकार की ओर से कहा गया है कि आम लोगों के साथ ही लॉकडाउन में राहत पर डॉक्टर और विशेषज्ञों से भी बात की जा रही है.
11:53 AM IST