समुद्र के अंदर 300 Km/hr की रफ्तार से दौड़ेगी Bullet Train, 1888 दिन में 21 किलोमीटर की सुरंग होगी तैयार- ये है एक्शन प्लान
Bullet Train: मुंबई-अहमादाबद हाई स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 21 किमी लंबी सुरंग के लिए NHSRCL ने टेंडर मंगाया है. समुद्र के नीचे बुलेट ट्रेन की रफ्तार 300 किमी प्रति घंटे होगी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Bullet Train: देश में बुलेट ट्रेन को लाने का काम तेजी से चल रहा है. मुंबई-अहमादाबद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए 21 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बोलियां मंगाई हैं. बता दें कि इसमें से सात किमी मार्ग समुद्र के नीचे होगी. समुद्र के नीचे बुलेट ट्रेन की रफ्तार 300 किमी प्रति घंटे होगी. सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार के बदलने के बाद बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के कॉरिडोर के लिए काम तेज हो गया है. इसके लिए पहले जो बोलियां मंगाई गई थी, उन्हें कैंसिल करके नई बोलियां मंगाई जा रही हैं.
इस रास्ते से गुजरेगी ट्रेन
बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण माने जा रहे सुरंग का निर्माण महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बांद्रा कॉम्प्लेक्स और शिलफाटा में भूमिगत स्टेशन के बीच किया जाएगा. टेंडर डॉक्यूमेंट के मुताबिक टनल बोरिंग मशीन और न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (NATM) का इस्तेमाल करके इस सुरंग का निर्माण किया जाएगा.
देश में पहली बार बनेगा समुद्र के नीचे टनल
गौरतलब है कि इस बात का दावा किया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन के लिए बनने वाला ठाणे क्रीक में सात किलोमीटर लंबा यह अंडरसी टनल देश में बनने वाला पहला टनल होगा जिसे समुद्र के नीचे बनाया जा रहा है. टेंडर के मुताबिक, 1888 दिनों में इस टनल का काम पूरा करना होगा और इस टनल में बुलेट ट्रेन (Bullet Train top speed) 300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भागेगी.
कैंसिल कर दिया पुराना टेंडर
TRENDING NOW
पिछले साल नवंबर में NHSRCL ने प्रोजेक्ट के लिए भूमिगत सुरंग निर्माण कार्यों (Underground Tunnelling Work) के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं. लेकिन इस साल इसे रद्द कर दिया गया था. अधिकारियों ने "प्रशासनिक कारणों" का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया था.
NHSRCL ने पहली बार 2019 में प्रोजेक्ट के लिए टेंडर आमंत्रित की थीं, लेकिन किसी भी बीडर ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. बाद में बुलेट ट्रेन से जुड़े इस प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) के लिए नवंबर 2021 में फिर से टेंडर जारी किया गया.
07:04 PM IST