Bihar Train Accident: बक्सर में रेल हादसे के बाद यूपी-बिहार रूट पर 10 से अधिक ट्रेनें हुई कैंसिल, कई का बदला रूट, देखें लिस्ट
Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में हुए भयानक रेल हादसे के बाद रेलवे ने कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके साथ ही कई सारी गाड़ियों को डायवर्ट भी किया गया है.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार को 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. इस रेल हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हुई और 40 अन्य लोग घायल हुए हैं. बक्सर में यह रेल हादसा बुधवार को रात नौ बज कर करीब 53 मिनट पर हुआ, जिसमें एसी टियर-3 के कम से कम दो डिब्बे पलट गए जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए.
हादसे में चार पैसेंजर्स की हुई मौत
बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि रेल हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई. रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना स्थित एम्स ले जाया गया है.
Important Information regarding trains affected due to derailment of Train no. 12506.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 12, 2023
List of trains diverted/delayed/short terminated/cancelled/rescheduled due to derailment of train no. 12506. pic.twitter.com/5DocPXbJ4k
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा. वैष्णव ने जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की. मंत्री ने कहा कि राहत व बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच की गई है.
10 ट्रेनों को किया कैंसिल
पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना - डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375) शामिल हैं. बयान के मुताबिक, इसके अलावा दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जो पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) हैं, तथा दोनों ट्रेन आरा तक ही चलेंगी.
जिन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये है उनमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस (15548), डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस (19483), आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस (12362), गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:20 AM IST